
नासिक महानगरपालिका चुनाव (pic credit; social media)
Maharashtra Local Body Election: सातपुर डिवीजन में जेहान सर्कल से गंगापुर गाँव तक फैले वार्ड नंबर 8 पर पिछले दस सालों से शिवसेना का दबदबा रहा है। पिछले चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन न होने के बावजूद, इस वार्ड से शिवसेना के चारों उम्मीदवार चुने गए थे।
अब जब वे सभी के जरिए लड़ा जाता है, तो 2017 में चुने गए तत्कालीन कॉर्पोरेटर को दिक्कतें होंगी। विधायक की बेटी की एंट्री, गठबंधन की राह मुश्किल : चूंकि इस वार्ड से भाजपा विधायक सीमा हिरे की बेटी रश्मि हिरे-बेंडाले भी उम्मीदवारों में शामिल हैं, इसलिए गठबंधन की संभावना बहुत कम दिखती है। इस वार्ड में गंगापुर गांव, आनंदवली, सोमेश्वर मंदिर इलाका, शंकर नगर, सावरकर नगर, बजरंग नगर, वन बिहार कॉलोनी और संत कबीर नगर शामिल हैं।
पिछले दस सालों से शिवसेना के विलास शिंदे इस वार्ड का नेतृत्व कर रहे है। इसलिए चुनाव के समय राजनीति उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती रही है, वहीं पार्टी ने भी शिंदे को उनकी पसंद के कैंडिडेंट देकर उन पर भरोसा जताया है।
शिंदे अपने साथियों संतोष गायकवाड, नयना गांगुर्डे और दिवंगत कॉर्पोरेटर राधा बैडकुले के पति के साथ शिंदे सेना में शामिल हुए है। चुनाव क्षेत्र में आरक्षण (रिजर्वेशन) होने की वजह से संतोष गायकवाड अपनी पत्नी की चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रहे है। बैहकुले भी चुनाव लड़ने जा रहे है। यानी, शिंदे सेना के उम्मीदवारी का पैनल लगभग बन गया है। अगर गठबंधन बनता है, तो यह पैनल दिक्कत दे सकता है। इसलिए गठबंधन की संभावना कम हैं।
इस वार्ड में नई बस्तियां बढ़ रही है, जिसमे अमीर और आम नागरिक दोनों शामिल है। और इसलिए यहीं बुनियादी सुविधाओं (बेसिक सुविधाओं) की जरूरत है, कुछ इलाकों में पानी की कमी है। आनंदवली इलाके में मानसून में पानी जमा होने से सिरदर्द हो रहा है। जेहान सर्कल से गंगापुर तक सड़क के बीच में पेड़ों की वजह से होने वाले दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है, जिसके खिलाफ तुरंत कदम उठाने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें :- Nashik: चिचोंडी MIDC में शुरू होगी प्याज प्रोसेसिंग इंडस्ट्री, रोजगार में बड़ी बढ़ोतरी
उम्मीदवारों की संख्या बहत अधिक है, इसलिए भाजपा से अकेले चुनाव लड़ने का आग्रह किया जा रहा है। भाजपा विधायक सीमा हिरे की बेटी रश्मि हिरे-बेंडाले इस वार्ड से मुख्य उम्मीदवार हैं, कई और उम्मीदवार भी तैयारी कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि उद्धव सेना, राकांपा (अजित पवार), कांग्रेस और राकांपा (शरद पवार) को इस वार्ड में काबिल उम्मीदवार ढूंढने होंगे।






