नवरात्रोत्सव के लिए ज्योत लेने जा रहे युवकों का वाहन पलटा
Nashik Accident News: सप्तश्रृंगी देवी के दर्शन और ज्योत लेने के लिए जा रहे भक्तों का वाहन नांदुरी-सप्तश्रृंगी गढ़ घाट पर पलट गया। इस दुर्घटना में भीलकोट, मालेगांव के एक युवक की मौत हो गई, जबकि 11 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। भीलकोट, मालेगांव स्थित शांकभरी नवरात्रोत्सव मित्र मंडल के 35 से 40 कार्यकर्ता दो वाहनों में सवार होकर हर साल की तरह वणी के सप्तश्रृंगी गढ़ से ज्योत लेने के लिए 21 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे निकले थे।
घाट चढ़ते समय, गणपति पॉइंट के पास एक मोड़ पर चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और वाहन पलट गया। इस हादसे में वाहन में सवार 20-25 लोग बाहर जा गिरे। 17 वर्षीय उमेश धर्मा सोनवणे वाहन के नीचे दब गए, जिससे उनकी दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई।
हादसे में घायल हुए कार्यकर्ताओं में मोहन भाईदास मोरे, रवींद्र नाना सोनवणे, प्रवीण हिरामण सोनवणे, दादाभाऊ गोरख भवर, अशोक नाना सोनवणे, साईनाथ सुखदेव सोनवणे, बबलू गुणाजी सोनवणे, बादल संजीव सोनवणे, किरण एकनाथ सोनवणे और सुनील श्रावण सोनवणे शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- भंडारा में 5 लाख क्विंटल धान खरीदी का नया लक्ष्य, भुगतान में 242 करोड़ अब भी बकाया
घायलों को तुरंत एंबुलेंस और सप्तश्रृंगी निवासिनी देवी ट्रस्ट की एंबुलेंस से वणी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो कार्यकर्ताओं को फ्रैक्चर हुआ है, जबकि बाकी को मामूली चोटें आई हैं। सभी का इलाज चल रहा है।