Polling Booth Incident:नासिक के पंचवटी (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nashik Voting Controversy: पंचवटी के प्रभाग क्रमांक 4 में मतदान प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचारसंहिता के उल्लंघन का गंभीर मामला सामने आया है। धुलिया लोकसभा क्षेत्र की सांसद डॉ. शोभा बच्छाव पर आरोप है कि उन्होंने अपना वोट डालने के लिए ‘सांसद’ पद का नाम और चिन्ह लगी सरकारी गाड़ी का उपयोग किया और उसे सीधे मतदान केंद्र के मुख्य द्वार तक ले गईं।
निर्वाचन नियमों और आदर्श आचारसंहिता के अनुसार, किसी भी जनप्रतिनिधि या उम्मीदवार को अपने पद का प्रभाव दर्शाने वाले वाहन को मतदान केंद्र के निर्धारित दायरे के भीतर ले जाने की अनुमति नहीं होती। एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर हुई इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने कड़ा विरोध जताया और आरोप लगाया कि नियमों को ताक पर रखा गया है।
सांसद की गाड़ी को मतदान केंद्र के बाहर देखकर वहां मौजूद मतदाता भड़क गए। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सवाल किया कि क्या आचारसंहिता के नियम केवल आम नागरिकों के लिए हैं और क्या सांसदों के लिए अलग मानदंड तय किए गए हैं। इस विवाद के चलते केंद्र के बाहर काफी देर तक अफरा-तफरी और हंगामे का माहौल बना रहा।
ये भी पढ़े: Nashik News: शिंदे गुट के उम्मीदवार पर अपहरण और मारपीट का केस, बोडके समेत 8 पर मामला दर्ज
जब नाराज नागरिकों ने मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों से जवाब मांगा, तो प्रशासन की ओर से कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिल सका, जिससे अधिकारी असहज नजर आए। नागरिकों ने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस मामले में पद के दुरुपयोग की जांच की जाए और दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उल्लेखनीय है कि मतदान के दौरान सांसद डॉ. शोभा बच्छाव के साथ उनके पति डॉ. दिनेश बच्छाव, कांग्रेस शहर अध्यक्ष एड. आकाश छाजेड़ सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।