(फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
Nashik Simhasta Kumbh 2027: नासिक त्र्यंबकेश्वर में सिंहस्थ कुंभ मेले के विभिन्न विकास कार्यों के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा 25 हजार 55 करोड़ रुपए की विकास योजना तैयार की गई है। नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभ मेला प्राधिकरण ने प्रशासनिक और विकास कार्यों में तेजी ला दी है।
कुंभ मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष और संभागीय आयुक्त डॉ। प्रवीण गेडाम और आयुक्त शेखर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने विकास कार्यों के लिए 7 हजार 410 करोड़ रुपये की निधि स्वीकृत की है। सिंहस्थ कुंभ मेला अब 21 महीने दूर है।
इसी पृष्ठभूमि में श्रद्धालुओं को आवश्यक बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। सरकार ने नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभ मेला प्राधिकरण का गठन भी किया है और प्राधिकरण के माध्यम से विभिन्न विकास कार्यों को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है तथा विकास कार्यों और बनियादी सुविधाओं को बढ़ावा दिया है।
राज्य सरकार ने नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभ मेला विकास प्राधिकरण के पहले चरण में सड़क विकास के लिए 2,270 करोड़ 61 लाख रुपए और विभिन्न विकास कार्यों के लिए 5,140 करोड़ रुपए की निधि स्वीकृत की है। इसमे नगर निगम की सीवेज परियोजना, सड़कें, पुल, ओएफसी केबल, सीसीटीवी अग्निशमन आदि के लिए 316 करोड़ 20 लाख रुपए और जल संसाधन विभाग को घाटो, बैराजी और लिफ्ट सिंचाई योजनाओं के निर्माण के लिए 750 करोड़ 54 लाख रुपए शामिल है।
त्र्यंबकेश्वर नगर पालिका को सीवेज ट्रीटमेंट और सीवेज प्रबंधन के लिए 165 करोड़ 88 लाख रुपए, बिजली वितरण कंपनी को सबस्टेशन निर्माण के लिए 73 करोड़ 50 लाख रुपए, राज्य पुरातत्व विभाग को 48 करोड़ 78 लाख रुपए, नासिक में साधु ग्राम के भूमि अधिग्रहण के लिए 1 हजार 50 करोड़ रुपए और शेष राशि 35 करोड़ 11 लाख रुपए मिले है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai में 535 बिल्डिंग साइट्स पर वायु प्रदूषण सेंसर, बीएमसी एक्शन मोड में
सिंहस्थ कुंभ मेला प्राधिकरण के माध्यम से कार्य की प्रगति की निगरानी की जा रही है और अध्यक्ष डॉ। गेडाम ने सभी विभागों को कार्य की गति और गुणवत्ता के संबंध में दिशा-निर्देश भी दिए हैं। आयुक्त सिंह ने भी प्रतिदिन कार्य की समीक्षा शुरू कर दी है और यह भी योजना बनाई है कि कार्य समय पर पूरा हो सके।