
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोेर्स: सोशल मीडियी )
Nashik Saputara Vani Hatgad Highway: नासिक से गुजरात के मशहूर हिल स्टेशन सापुतारा जाने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय ने नाशिक जिले के वणी से हतगढ़ तक के 17 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे को फोर-लेन करने का फैसला किया है।
इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इस 17 किलोमीटर लंबे हिस्से के निर्माण के लिए विभाग द्वारा 3 हेक्टेयर 57 गुंठा जमीन अधिग्रहित की जाएगी। मंत्रालय ने 2024 में जमीन अधिग्रहण का प्रारंभिक नोटिस जारी कर आपत्तियां मांगी थीं। साल भर तक कोई विरोध या आपत्ति दर्ज नहीं होने के बाद अब विभाग ने फाइनल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इससे अब सड़क निर्माण की प्रक्रिया में तेजी आएगी।
राज्य के पब्लिक ववर्स डिपार्टमेंट ने सिंहस्थ कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए नाशिक-वणी रोड को फोर लेन करने के लिए 100 करोड़ रुपये के काम को पहले ही मंजूरी दे दी है। अब वणी से हतगढ़ तक का काम भी साथ चलने से सापुतारा तक का पूरा सफर आसान हो जाएगा। प्रशासन का लक्ष्य है कि सिंहस्थ मेले की भीड़ उमड़ने से पहले यह सड़क पूरी तरह तैयार हो जाए।
वर्तमान में वणी से हतगढ़ तक का रास्ता दो तरफा है और इसमें दो कठिन घाट भी पड़ते हैं, जिसकी वजह से पर्यटक यहां आने से कतराते हैं। फोर लेन हाईवे बनने के बाद सापुतारा की तर्ज पर नाशिक जिले के हतगढ़ इलाके में भी टूरिज्म को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा, घोटी-त्र्यंबकेश्वर रोड 50 किमी लंबी इस सड़क को फोर-लेन करने के लिए 1200 करोड़ रुपये मंजूर किए गए है।
यह भी पढ़ें:- “मैं नासिक में बसना चाहूंगी”-श्रुति मराठे, Homeathon Expo 2025, एक्सपो में ग्लैमर व प्रेरणा का संगम
नाशिक रिंग रोड: शहर के ट्रैफिक को कम करने के लिए 3100 करोड़ रुपये का भारी-भरकम फंड मिला है। नाशिक-पेठ हाईवे इस नेशनल हाईवे को भी फोर लेन करने का प्रस्ताव है, जिसके लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है।






