
प्रतीकात्मत तस्वीर ( सोर्स :सोशल मीडिया )
Kumbh Preparation Hindi News: नासिक आगामी सिंहस्थ कुंभमेले की पृष्ठभूमि में नासिक शहर की प्रमुख सड़कों के कंक्रीटीकरण का काम युद्धस्तर पर जारी है। इस निर्माण कार्य के चलते शहरवासियों को अगले एक वर्ष तक यातायात की समस्याओं और धूल के साम्राज्य का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल तिलकवाड़ी सहित कई इलाकों में ट्रैफिक को वन-वे कर दिया गया है।
इसी कड़ी में अब जुना गंगापूर नाका से शरणपूर पुलिस चौकी तक की सड़क का काम शुरू होने जा रहा है, जिसके कारण यह मार्ग अगले 3 महीनों तक यातायात के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।
यातायात पुलिस उपायुक्त संदीप मिटके द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इस मार्ग पर 19 अप्रैल तक सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए मौके पर 20 ट्रैफिक वार्डन तैनात किए जाएंगे।
साथ ही, संबंधित ठेकेदार को निर्माण स्थल पर बैरिके, रिफ्लेक्टर, सूचना बोर्ड और रात के समय रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इस बदलाव के कारण कनाडा कॉर्नर, शरणपूर चौकी, जुना गंगापूर नाका, तिलकवाड़ी और मायको सर्कल जैसे प्रमुख क्षेत्रों में वाहनों का दबाव बढ़ेगा, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
प्रवेश बंदः शरणपूर पुलिस चौकी से जुना गंगापूर नाका सिग्नल तक।
वैकल्पिक मार्गः शरणपूर पुलिस चौकी से एबीबी सिग्नल-महात्मानगर-जेहान सर्कल होते हुए अन्य गंतव्यों की ओर जा सकेंगे।
महापौर के शासकीय निवास के सामने वाली सड़क को कंक्रीटीकरण के लिए पूरे एक वर्ष के लिए बंद कर दिया गया है, तिलकवाड़ी सिग्नल से स्विमिंग पूल तक होने वाले इस कार्य के कारण यातायात को आस-पास की गलियों में डाइवर्ट किया गया है। स्थानीय वाहन चालकों ने मांग की है कि इस सड़क का काम समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए।
यह भी पढ़ें:-नासिक की शिक्षा में बड़ा बदलाव, मविप्र के स्पोर्ट्स व स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा; शिक्षा को नई उड़ान
एक और हाईवे पर इंदिरानगर और राणे नगर अंडरपास के काम के कारण वाहन चालकों को लंबा चक्कर काटना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर त्र्यंबक रोड पर पाइपलाइन के लिए की गई खुदाई से उड़ती धूल ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। जल्द ही द्वारका अंडरपास का काम भी शुरू होने वाला है, जिससे यातायात व्यवस्था और अधिक चरमराने की आशंका है।






