
‘भाऊ, दादा’ लिखी नंबर प्लेट्स पर पुलिस की सख्ती (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nashik Traffic Police Action: नासिक शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई करने का अधिकार प्रादेशिक परिवहन विभाग (RTO) का है। इसके बावजूद शहर पुलिस अव्यवस्थित ट्रैफिक को नियंत्रित करने, ऑटो रिक्शा चालकों के व्यवहार में सुधार लाने और उन वाहनों पर कार्रवाई करने में आगे है जिनकी ‘फैंसी’ नंबर प्लेट्स पर ‘भाऊ, नाना, दादा, आप्पा, भाई’ जैसे शब्द लिखे रहते हैं। पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत हो रहा है, लेकिन यह सवाल भी उठ रहा है कि ऐसी कार्रवाई में RTO विभाग आगे क्यों नहीं है।
RTO ने हमेशा की तरह कार्रवाई से दूरी बनाई हुई है। यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक के आदेश पर उपायुक्त किरिथिका सी.एम. और सहायक पुलिस आयुक्त अद्विता शिंदे आवश्यक कदम उठा रही हैं। पुलिस स्टेशन और ट्रैफिक ब्रांच की सात टीमें ऑटो रिक्शा चालकों पर कार्रवाई कर रही हैं। अब ऑटो चालकों के साथ-साथ पुलिस ने सभी प्रकार के वाहन चालकों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है।
नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को ‘ट्रैफिक एजुकेशन पार्क’ में दो घंटे का अनिवार्य प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया है, जिसे लागू किया जा चुका है। नासिकवासी इस बात पर नजर रखे हुए हैं कि यह नई व्यवस्था कितनी सफल होगी।

आजकल बाजार में कई नए मॉडल के वाहन आ रहे हैं और उन्हें आकर्षक दिखाने के लिए फैंसी नंबर प्लेट्स का उपयोग बढ़ गया है। इसके चलते RTO द्वारा निर्धारित नंबर प्लेट नियम केवल कागजों में ही बचे हैं। खुलेआम नियमों का उल्लंघन होते देख भी RTO विभाग अनदेखी कर रहा है। उल्टा RTO आकर्षक नंबरों और सीरीज़ बेचकर राजस्व कमाने में ही व्यस्त है। यह स्थिति RTO के अपने ही नियमों को कमजोर कर रही है।
ये भी पढ़े: Nashik News: मनसे प्रमुख राज ठाकरे को बड़ा झटका, नासिक में चुनाव से हटी पार्टी
वहीं, शहर यातायात शाखा ने कहा है कि उनका उद्देश्य सिर्फ जुर्माना लगाना नहीं, बल्कि लोगों में यातायात नियमों का पालन करने की आदत विकसित करना है। पुलिस ने नागरिकों से सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन से संबंधित सुझाव और शिकायतें भेजने की अपील की है।






