प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Hirawadi Pomegranate Trader Robbery News: नासिक पंचवटी के हीरावाड़ी इलाके में पिछले दिनों एक अनार व्यापारी को बंदूक की नोक पर लूटने की सनसनीखेज वारदात में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अंबड क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन दिनों तक फिल्मी अंदाज में पीछा करने के बाद मुख्य सूत्रधार पवन नाना नेमनार (26, निवासी पिंपलगांव बसवंत) को नांदगांव में जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया।
पवन ने ही लुटेरों को व्यापारी के पास बड़ी नकदी होने की ‘टिप’ दी थी और वारदात के बाद से वह लगातार ठिकाने बदल रहा था। बता दें कि हीरावाड़ी क्षेत्र में एक अनार व्यापारी को जबरन रिक्शे में बिठाकर अपराधियों ने डराया धमकाया था और रिवाल्वर की नोक पर उनसे 5 लाख रुपये छीन लिए जांच में पता चला कि पवन नेमनार, जो खुद पिंपलगांव बसवंत का रहने वाला है, उसने व्यापारी की गतिविधियों पर नजर रखी थी।
उसने सटीक जानकारी किशोर नामक संदिग्ध को दी थी, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस डकैती को अंजाम दिया। गिरफ्तारी से बचने के लिए पवन ने पुलिस के साथ ‘चूहे-बिल्ली’ का खेल खेला।
अंबड क्राइम ब्रांच की टीम जब तकनीकी विश्लेषण के आधार पर उसका पीछा कर रही थी, तब उसने पहले उल्हासनगर और फिर चालीसगांव भागकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की।
हालांकि, पुलिस की विशेष टीम लगातार उसके पीछे लगी रही। येओला और नांदगांव पुलिस के साथ समन्वय बिठाकर आखिरकार उसे नांदगांव में धर दबोचा गया। इस सफल ऑपरेशन को अंबड क्राइम ब्रांच के प्रभारी पुलिस उपनिरीक्षक मोतीलाल पाटिल, दिलीप पाशा, कांस्टेबल प्रकाश बोडके, परमेश्वर दराडे, योगेश चव्हाण और भूषण सोनवणे की टीम ने अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें:-Nashik: सिंहस्थ कुंभ की तैयारी तेज, त्र्यंबकेश्वर जव्हार बाईपास को हरी झंडी, जमीन अधिग्रहण शुरू
पवन को हिरासत में लेने के बाद आगे की कानूनी कार्यवाही और पूछताछ के लिए पंचवटी पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और लूटी गई शेष राशि की बरामदगी की कोशिश कर रही है।