प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Nashik local body elections News: नासिक आगामी मनपा चुनाव की आचार संहिता अगले एक-दो दिन में जारी होने की संभावना के चलते महापालिका में विकास कार्यों को पूरा करने की तेज हलचल शुरू हो गई है। इसी के तहत, शनिवार और रविवार (सरकारी अवकाश के दिन) को भी कार्यालय खुले रखकर महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाने पर जोर दिया गया है।
समय सीमाः उच्चतम न्यायालय के जनवरी अंत तक स्थानीय निकाय चुनाव चुनाव संपन्न कराने की तैयारियां की जा रही हैं। सोमवार 15 दिसंबर को मनपा की अंतिम प्रभागवार मतदाता सूची जारी की जानी है। जानकारों के मुताबिक, उसी दिन चुनाव आचार संहिता भी जारी होने की संभावना है।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद आचार संहिता लागू होने की संभावना के कारण ही यह ‘जल्दबाजी’ चल रही है। लंबे समय से लंबित कार्यों को मंजूरी देने, कार्यारंभ आदेश जारी करने और वास्तव में काम शुरू करने पर जोर दिया जा रहा है।
महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाने के लिए शनिवार और रविवार (सरकारी अवकाश के दिन) को भी कर्मचारियों और अधिकारियों को काम पर बुलाया गया है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी काम आचार संहिता के दायरे में न फँसे।
यह भी पढ़ें:- अधिवेशन में गूंजा मालेगांव का ‘डोंगरले कांड’, एक महीने में फांसी दो! MLA सुहास कांदे की आक्रामक मांग
सोमवार सुबह 10 बजे कालिदास कलामंदिर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री छगन भुजबल की उपस्थिति में और कुंभमेला मंत्री गिरीश महाजन के हाथों विकास कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा।
अमृत योजना के तहत मलजल निकासी म्युनिसिपल बॉन्ड के तहत मल-जल निकासी व्यवस्था विकसित करना। शहर की सात सड़कों का विकास करना। रामकाल पथ निर्माण के लिए 63 विस्थापितों को फ्लैट/सदनिका आवंटित करना। शहर में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण का शुभारंभ करना।