प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nashik Crime News: नासिक के रेलवे स्टेशन एमआईडीसी क्षेत्र में कंपनी के मैनेजर और उनके सहयोगी पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वेदांतनगर पुलिस ने सुरेश भीमसिंह टाक (32) को हिरासत में लिया और कोर्ट में पेश करने के बाद उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
यह घटना 30 सितंबर की शाम करीब 6:15 बजे की है, जब एलीट इलेक्ट्रोकल्प एंड रेफ्रिजरेशन कंपनी के मैनेजर गौरव कृष्णा राउत (38) और उनके सहयोगी मोहम्मद रऊफ पर तीन हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
पुलिस जांच में सामने आया है कि हमला कंपनी के वॉचमैन पुष्पक कुंवर की पत्नी निर्मला से जुड़े निजी विवाद के चलते हुआ। बताया गया कि पुष्पक अक्सर शराब पीकर अपनी पत्नी को परेशान करता था। 29 सितंबर की रात निर्मला ने मैनेजर राउत को फोन कर बताया कि उसका पति शराब के नशे में हंगामा कर रहा है। राउत ने अगले दिन बात करने का आश्वासन दिया, लेकिन इसी बात को लेकर अगले दिन हमला हुआ।
यह भी पढ़ें:- महिला सशक्तिकरण पर बड़ा मंथन! महाराष्ट्र ने मिशन शक्ति और मिशन वात्सल्य के लिए केंद्र से मांगी मदद
30 सितंबर को जब राउत काम खत्म करके अपनी दोपहिया गाड़ी से जा रहा था तो पुष्पक के दोस्त सुरेश टाक ने उसे रोका और उसकी गाड़ी की चाबी छीन ली। जब राउत ने उससे सवाल किया, तो सुरेश ने उसके कान के नीचे मारा और पूछा, तेरा और निर्मला का क्या संबंध है? जब राउत ने किसी भी संबंध से इनकार किया, तो सुरेश ने चाकू निकालकर उस पर कई वार किए और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
राउत को बचाने आए सहयोगी मोहम्मद रऊफ पर भी सुरेश और उसके साथियों अंशु टाक व करण टाक ने हमला किया। रऊफ के पेट में चाकू मारा गया, जबकि अंशु ने उसके सिर पर कांच की बोतल से वार किया।
नासिक की वेदांतनगर पुलिस ने इस मामले में सुरेश टाक को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य दो आरोपी अंशु टाक और करण टाक अब भी फरार हैं। पुलिस इंस्पेक्टर प्रविना यादव आगे की जांच कर रही हैं और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।