प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडियाAI )
Kite Flying Competition: नासिक हवा में उड़ती रंग-बिरंगी पतंगें… दूसरों को ब्रेक देकर कॉम्पिटिशन का चैलेंज…एक-दूसरे का मांझा खींचने और पतंग काटने का जोश… ऐसा ही जोश भरा माहौल बुधवार को मकर संक्रांति पर्व पर आयोजित पतंग महोत्सव कार्यक्रम में देखने को मिला।
आसमान दिन भर पतंगों से भरा रहा। ‘गाई बोल रे धिना’ का नारा सुनाई दे रहा था। पूरा परिवार म्यूजिक की धुन पर नाच रहा था और पतंग उत्सव में हिस्सा ले रहा था।
पतंगबाजी को लेकर उत्साहित थे लोग नए साल के पहले त्योहार मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी को लेकर खास उत्साह था। इससे पहले मंगलवार को ही बाजार में मांझा और पतंग खरीदने के लिए भारी भीड़ उमड़ती हुई दिखाई दे रही थी।
बाजार में चार से पांच फीट की पतंगें बिकने के लिए मौजूद थीं। जैसे ही हवा का रुख हवा में हुआ, पतंग उड़ाने का मजा दोगुना हो गया।
बड़ी पतंगों के साथ-साथ अलग-अलग साइज़ की पतंगों ने भी ध्यान खोचा।
शाम को अंधेरा होने के बाद, स्काई लाइट से जगमगाती पतंगें आसमान में तारों की तरह टिमटिमा रही थीं। पतंग उड़ाने के दौरान ली गई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे थे। नेटिजन्स ने इस पर उत्साह से प्रतिक्रिया दी। छोटे बच्चों के वीडियो में मजा खास तौर पर पसंद किया गया।
लालवार पेठ और लालवार करंजा इलाकों में दुकानदारों ने दुकानें लगा ली थी। देर रात तक खरीदारी का सिलसिला चलता रहा। बुधवार सुबह 8 बजे से ही बच्चों का ग्रुप बिल्डिंग की छत पर जमा हो गया था।
कुछ ही मिनटों में आसमान पतंगों से ढक गया। युवाओं ने एक-दूसरे की पतंग उड़ाकर खूब मजा लिया। पतंग उत्सव का उत्साह बढ़ाने के लिए कई जगहों पर म्यूजिक का इंतजाम किया गया था।
यह भी पढ़ें:-कुंभ 2027 की तैयारी शुरू, त्र्यंबकेश्वर में अखाड़ों के काम को रफ्तार; 1 फेज में 7.55 करोड़ का टेंडर
पतंग कटते ही ‘गाई बोल रे निधा’ की आवाज के साथ जयकारे लगाए जा रहे थे, इलाके की घनी बस्तियों में भी लोग उत्सव का मजा लेते हुए झूम रहे थे। वहीं, सबअर्बन इलाकों में युवाओं ने जगह-जगह बिल्डिंगों पर कैंप लगा रखे थे। कई जगहों पर परिवार पतंग उड़ाकर मज़ा ले रहे थे।