महावितरण (pic credit; social media)
Maharashtra News: गणेशोत्सव की धूमधाम को सुरक्षित और निर्विघ्न बनाने के लिए महावितरण ने मंडलों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक अस्थायी बिजली कनेक्शन ही लें। उप-कार्यकारी अभियंता योगेश जगदाले ने कहा कि अक्सर मंडल उत्सव की जल्दबाजी में अनधिकृत व ‘फैजली’ कनेक्शन लेते हैं, जिससे बड़े हादसों का खतरा बना रहता है।
अभियंता योगेश जगदाले ने स्पष्ट किया कि इस बार महावितरण ने त्वरित कार्रवाई के लिए विशेष तैयारी की है और मंडलों को घरेलू दरों पर अस्थायी कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे।
जगदाले ने बताया कि यदि मंडलों को ऑनलाइन आवेदन भरने या तकनीकी प्रक्रिया में कोई कठिनाई होती है, तो महावितरण की टीम पूरी तरह सहयोग करेगी। गणेश जुलूस के मार्ग पर आने वाले बिजली घरों, तारों और उपकरणों का निरीक्षण पहले ही किया जा चुका है। आवश्यक मरम्मत कार्य भी पूरा कर लिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की रुकावट या जोखिम की स्थिति उत्पन्न न हो।
उन्होंने मंडलों से आग्रह किया कि बिजली की फिटिंग और प्रकाश व्यवस्था केवल अधिकृत विद्युत ठेकेदारों से ही कराएं। स्विच बोर्ड के पीछे प्लाईवुड या लकड़ी की तख्ती लगाना, तारों की अर्थिंग जांचना, और इंसुलेशन खराब होने पर तुरंत मरम्मत करना अनिवार्य है। साथ ही बिजली आपूर्ति और जनरेटर के लिए अलग न्यूट्रल रखना जरूरी बताया गया है।
महावितरण ने चेतावनी दी कि अनधिकृत कनेक्शन के चलते गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं। लगातार बारिश और हवा के कारण तार गीले होकर शॉर्ट सर्किट की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए मंडलों को रोजाना सुरक्षा निरीक्षण करने की हिदायत दी गई है।
जगदाले ने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ बिजली उपलब्ध कराना नहीं, बल्कि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। मंडलों से अनुरोध है कि वे अधिकृत कनेक्शन लें और भक्तों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।”