
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया )
Nashik Forest Department Alert Hindi News: नासिक शहर के नासिक-छत्रपति संभाजीनगर मार्ग पर स्थित जेजुरकर फेस्टिवल लॉन्स में सोमवार रात एक तेंदुए के घुसने से हड़कंप मच गया। रात करीब साढ़े दस बजे तेंदुए को बैंकट हॉल के पिछले गेट के पास घूमते देखा गया।
राहत की बात यह रही कि उस दिन विवाह का मुहूर्त न होने के कारण परिसर में भीड़ नहीं थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। तेंदुए की पूरी हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में तेंदुआ बड़े आराम से लॉन्स के परिसर में घूमता दिखाई दे रहा है।
वहां से गुजर रहे कुछ दुपहिया सवारों और पैदल यात्रियों ने भी तेंदुए को देखा, जिसके बाद इलाके में डर फैल गया। माना जा रहा है कि कुछ देर रुकने के बाद तेंदुआ अंधेरे का फायदा उठाकर पास के वन क्षेत्र की ओर निकल गया। पिछले कुछ दिनों से नाशिक के रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों की घुसपैठ चिंताजनक रूप से बढ़ी है।
नासिक प्रादेशिक वन परिक्षेत्र अधिकारी सुमित निर्मल ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि रात के समय अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। वन विभाग का रात्रिकालीन गश्ती दल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तेंदुए की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहा है।
यह भी पढ़ें:-नासिक में चुनावी शंखनाद, पहले दिन बिके 1763 नामांकन फॉर्म, बढ़ा सियासी पारा
गायकवाड़ मला स्थित एक बंद स्कूल के पास वन विभाग ने पिंजरा लगाया है, क्योंकि वहां तेंदुए के पदचिह्न मिले थे। हालांकि, चालाक तेंदुआ अभी तक पिंजरे में नहीं फंसा है। शहरी इलाकों में बढ़ती इन घटनाओं ने वन्यजीव विभाग की कार्यप्रणाली और नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।






