educated wife attacked (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nashik Attempted Poisoning: पुणे की घटना के बाद अब नासिक में भी एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक उच्चशिक्षित विवाहिता को बेरहमी से पीटने और जबरन जहर पिला कर जान से मारने की कोशिश की गई है। इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता का नाम महिमा मोंटी राजदेव है। महिमा ने अप्रैल 2025 में मोंटी राजदेव के साथ प्रेम विवाह किया था। परिजनों का आरोप है कि प्रेम विवाह करने की वजह से ससुराल वाले महिमा को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। शादी के मात्र आठ महीने बाद ही उसे सास, ससुर और देवर द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया जाने लगा।
महिमा की मां ने एक चौंकाने वाला दावा करते हुए बताया कि चोरी के संदेह के बहाने महिमा के बेडरूम में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। इस तरह उसे लगातार मानसिक दबाव और निगरानी में रखा जा रहा था।
बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के बाद कल महिमा को ससुराल बुलाया गया था। आरोप है कि वहां उसके पति मोंटी राजदेव ने उसके साथ मारपीट की और जबरन जहरीली दवा पिला दी। हालत बिगड़ने पर उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उसे एक निजी अस्पताल के आईसीयू (अतिदक्षता विभाग) में भर्ती कराया गया है, जहां वह जीवन और मौत की लड़ाई लड़ रही है।
इस मामले में नासिक के भद्रकाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। घटना के बाद से आरोपी पति फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।
एक पढ़ी-लिखी महिला के साथ प्रेम विवाह के बाद हुए इस अमानवीय व्यवहार को लेकर नासिक के नागरिकों में भारी आक्रोश है। पुलिस अब मामले की तह तक जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।