
Brother Kills Brother:नासिक के बोधलेनगर (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nashik Murder Case: भंडारे का प्रसाद घर लाने जैसी मामूली बात पर हुए विवाद में छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह चौंकाने वाली घटना उपनगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोधलेनगर स्थित सुयोगनगर में घटी।इस हमले में योगेश उर्फ बाला दत्तू बोरसे (32) की मौत हो गई, जबकि पुलिस ने आरोपी छोटे भाई सनी दत्तू बोरसे (30) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, सुयोगनगर निवासी बोरसे परिवार की सदस्य रेखा दत्तू बोरसे (34) ने शनिवार (10 जनवरी) की रात अपने भाई की हत्या के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई। रेखा, योगेश और सनी तीनों भाई-बहन मजदूरी कर जीवन यापन करते थे, हालांकि योगेश और सनी पिछले कुछ दिनों से बेरोजगार थे।
शुक्रवार (9 जनवरी) को इलाके में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान महाप्रसाद और भंडारे का आयोजन किया गया था, जहां से योगेश प्रसाद घर लेकर आया था। दोपहर में शराब के नशे में धुत सनी ने प्रसाद को लेकर योगेश से विवाद किया, जिसे स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर शांत करा दिया था।
हालांकि, आधी रात करीब 1:30 बजे सनी दोबारा नशे की हालत में घर पहुंचा और दोपहर के विवाद को लेकर योगेश के साथ मारपीट शुरू कर दी। सनी ने अपने बड़े भाई को लात-घूंसों और डंडे से बेरहमी से पीटा।
ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री मोदी से धारावी पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखने का अनुरोध करेंगे फडणवीस
गंभीर रूप से घायल योगेश को बहन रेखा ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उपनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया और वारदात में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है। आगे की जांच जारी है।






