
भाजपा टिकट दावेदार (सौजन्य-सोशल मीडिया)
BJP Unity Oath: महानगरपालिका चुनाव का प्रचार अभियान अब जोर पकड़ने लगा है। हालाँकि अभी तक किसी भी दल ने अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन नाशिकरोड क्षेत्र के प्रभाग क्रमांक 21 में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां टिकट की आस लगाए 32 दावेदारों ने एकजुट होकर शपथ ली कि टिकट चाहे किसी को भी मिले, वे पार्टी के विरुद्ध बगावत नहीं करेंगे।
बुधवार 24 दिसंबर को प्रभाग 21 के सभी भाजपा इच्छुकों ने नाशिकरोड स्थित दुर्गा देवी मंदिर में एकत्रित होकर देवी के साक्षी में प्रचार का नारियल फोड़ा। प्रभाग में भाजपा से टिकट मांगने वालों की संख्या 32 है, जबकि नियमतः केवल 4 लोगों को ही उम्मीदवारी मिल सकती है। ऐसे में अंतर्कलह और बगावत की संभावना को भांपते हुए इच्छुक उम्मीदवार संतोष मंडलेचा ने पहल की और सभी को एक सामूहिक शपथ दिलाई।
शपथ के दौरान सभी दावेदारों ने संकल्प लिया कि वे व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से ऊपर उठकर कमल के निशान को जिताने के लिए काम करेंगे। मंडलेचा ने कहा, दावेदार भले ही 32 हों, लेकिन टिकट केवल 4 को ही मिलेगा। जिसे भी टिकट मिले, शेष सभी लोग तन, मन और धन से उसके लिए काम करें और बगावत का रास्ता न चुनें।
उपस्थित अन्य दावेदारों ने भी देवी की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर इस शपथ का समर्थन किया और नगर निगम पर भाजपा का झंडा फहराने का वादा किया। राजनीतिक गलियारों में इस ‘सामूहिक शपथ’ की चर्चा जोरों पर है।
यह भी पढ़ें – ‘…मानो रूस-यूक्रेन का गठबंधन हो,’ उद्धव-राज की गठजोड़ पर फडणवीस का तंज, बोले- कोई फर्क नहीं पड़ेगा
पार्टी द्वारा केवल 4 लोगों को ही टिकट दिया जाएगा। इस पहल के पीछे का मुख्य उद्देश्य यह है कि अन्य सभी इच्छुक उम्मीदवार उन 4 विजेताओं की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत लगाएं। हमें स्वयं के लिए नहीं, बल्कि पार्टी की एकजुटता के लिए काम करना होगा। यह शपथ किसी योजना के तहत नहीं, बल्कि सभी की भावनाओं को ध्यान में रखकर ली गई है।






