प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Nashik Crime News: नांदगांव तहसील के जातेगांव में पारिवारिक कलह के चलते एक बेटे द्वारा अपने ही पिता की लोहे के पाइप से वार कर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है।
मृतक की पहचान विठ्ठल गायकवाड के रूप में हुई है। इस जघन्य अपराध ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के बाद आरोपी बेटे श्रीकृष्ण ने खुद पुलिस को फोन कर गुमराह करने की कोशिश की थी। उसने बताया कि खेत में बने घर में उसके पिता की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी है।
हालांकि, जांच के दौरान पुलिस निरीक्षक दिगंबर भदाणे को श्रीकृष्ण के बयानों में विरोधाभास नजर आया। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता शराब पीकर अक्सर मारपीट और गाली-गलौज करते थे। विवाद तब बढ़ गया जब शनिवार को खेत में काम के दौरान पिता ने उसे बिजली का झटका देने के लिए तारों में करंट छोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें:-नासिक मनपा चुनाव 2026: चुनाव प्रचार पर कड़ा शिकंजा, प्रशासन ने जारी की खानपान रेट लिस्ट
श्रीकृष्ण के मन में यह डर बैठ गया कि उसके पिता उसे मार डालेंगे। रविवार को जब पिता सो रहे थे, तब उसने लोहे के पाइप से उनके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उन्हें मौत की नींद सुला दिया।
विठ्ठल गायकवाड का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में संपन्न हुआ, जहां उनकी बेटी देविका पवार ने उन्हें मुखाग्नि दी। पुलिस सुरक्षा के बीच आरोपी बेटे श्रीकृष्ण को भी श्मशान घाट लाया गया था, लेकिन वहां मौजूद लोगों के अनुसार, पिता की हत्या करने का उसके चेहरे पर कोई मलाल या पछतावा नजर नहीं आ रहा था। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।