
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Nashik Municipal Election 2026: नासिक महानगरपालिका चुनाव 2026 के लिए चुनावी बिसात बिछ चुकी है। इस बार उम्मीदवारों के प्रचार अभियान के साथ-साथ उनके खान-पान के खर्च पर भी प्रशासन का कड़ा पहरा रहेगा।
उम्मीदवारों के चुनावी खर्च में पारदर्शिता लाने और उस पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने खाद्य पदार्थों और प्रचार सामग्री की एक विस्तृत ‘रेट लिस्ट’ जारी कर दी है।
राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, अब उम्मीदवारों को कार्यकर्ताओं और समर्थकों को खिलाई जाने वाली चाय-नाश्ते का हिसाब इसी सूची के आधार पर देना होगा।
प्रशासन द्वारा तय की गई दरों के अनुसार, नासिक की मशहूर कट चाय 5 रुपये, कॉफी 12 रुपये और मिसल-पाव 65 रुपये की दर से उम्मीदवार के चुनावी खर्च में जोड़ी जाएगी।
यह भी पढ़ें:-मतदान से पहले नासिक में अलर्ट मोड, ईवीएम सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम; हर गतिविधि पर नजर
यदि कोई प्रत्याशी अपने समर्थको को नाश्ता कराता है, तो उसे वडापाव के लिए 12 रुपये, भजिया के लिए 15 रुपये और पोहा के लिए 20 रुपये प्रति प्लेट का हिसाब देना होगा। भीषण गर्मी या प्रचार की थकान में दी जाने वाली पानी की बोतल के लिए 20 रुपये और 20 लीटर के जार के लिए 35 रुपये की दर निश्चित की गई है।
भोजन की थालियों को भी अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है। साधारण शाकाहारी थाली: 80 रुपये, स्वीट थाली 100 रुपये, डीलक्स शाकाहारी थाली 150 रुपये, मांसाहारी भोजनः 250 रुपये प्रति व्यक्ति, इसके अलावा, छाछ या दूध के लिए 15 रुपये और फुल चाय के लिए 10 रुपये का भाव तय किया गया है।






