दिंडोरी में हुआ मनसे कार्यकर्ता सम्मेलन
Nashik News: मनसे के प्रदेश महासचिव दिनकर पाटील ने आश्वासन देते हुए कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना दिंडोरी तालुका के आम नागरिकों और किसानों के विभिन्न लंबित मुद्दों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बात उन्होंने दिंडोरी में मनसे द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए कही।
दिनकर पाटील ने आगे कहा कि दिंडोरी तहसील की कई समस्याओं को पहले भी उठाया जा चुका है, जिसमें सड़कों की दयनीय स्थिति, चरमराई हुई स्वास्थ्य सेवा और सत्ता पाने के लिए किसानों को झूठे आश्वासन देना शामिल है। सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर सिर्फ किसानों को धोखा दिया है। किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, और फसल बीमा योजना को बंद करके उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया है।
प्याज और टमाटर को भाव नहीं मिल रहा है। नाफेड के नाम पर किसानों के साथ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार हो रहा है। गीले अकाल, और युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी जैसी कई मूलभूत समस्याओं पर भी महायुति सरकार का ध्यान नहीं है। तहसील में एक मंत्री पद होने के बावजूद, आम नागरिकों और किसानों को नागरिक सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
इन सभी समस्याओं के विरोध में और सरकार को जगाने के लिए, आगामी दिनों में मनसे की ओर से दिंडोरी तहसील में एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। नाशिक शहर अध्यक्ष सुदाम कोंबडे ने मनसे के विकास पर मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर अमोल उगले को दिंडोरी तालुका अध्यक्ष (पूर्वी) और नामदेव गावित को तालुका अध्यक्ष (पश्चिमी) के पद पर नियुक्त कर उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
यह भी पढ़ें – एनसीपी का चिंतन, भाजपा को चुनौती, गडकरी-फडणवीस का प्रभाव, फिर भी दबाव, बदलेंगे समीकरण?
इस सम्मेलन में प्रदेश महासचिव दिनकर पाटील, शहराध्यक्ष सुदाम कोंबडे, शहर समन्वयक भाऊसाहेब निमसे, उपजिल्हाध्यक्ष मनोज ढिकले, विभाग अध्यक्ष सत्यम खंडाले, प्रफुल्ल बनभैरू, अमित गांगुर्डे, कुणाल पाटील, प्रफुल्ल कलवले, रोशन आहेर के साथ सभी मनसे कार्यकर्ता और महिला पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।