
संविधान ने हमें भी हाथ में झंडा और डंडा दिया है...आसिफ शेख ने किरिट सोमैया पर बोला हमला
Malegaon News: मालेगांव के मुसलमान न तो किरिट सोमैया से डरते हैं और न ही भारतीय जनता पार्टी से. हम इस देश के नागरिक हैं और संविधान ने हमें पूर्ण अधिकार दिए हैं. यदि कोई मियां भाई को डराने या धमकाने की कोशिश करेगा, तो उसे कानूनी जवाब दिया जाएगा, क्योंकि संविधान ने हमें भी हाथ में झंडा और डंडा दिया है, ऐसा कड़ा बयान अल्पसंख्यक संरक्षण समिति के अध्यक्ष आसिफ शेख ने पत्रकार परिषद में दिया.
भाजपा नेता किरिट सोमैया शुक्रवार को मालेगांव में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र प्रकरण को लेकर आए थे और उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाए थे. इस पर समिति ने पलटवार करते हुए कहा कि मनपा, तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं. नाकार दिए गए जन्म प्रमाणपत्र के आवेदन फिर से स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं, जबकि यह काम प्रशासन की जिम्मेदारी है, ऐसा आरोप शेख ने लगाया.
उन्होंने आगे कहा कि मनपा, तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग संयुक्त पत्रकार परिषद लेकर स्पष्ट करें कि वे सरकार के दबाव में जन्म पंजीकरण प्रक्रिया क्यों रोक रहे हैं. मालेगांव के मियां भाई किसी से नहीं डरते. हम संविधान और कानून के रास्ते पर चलकर लड़ाई जारी रखेंगे. इस अवसर पर समिति के समन्वयक मुस्तकीम डिग्निटी ने कहा, दस महीनों की जांच के बाद भी एसआईटी को मालेगांव में एक भी बांग्लादेशी या रोहिंग्या नहीं मिला, यह शहर के लिए सकारात्मक बात है. फिर भी पुलिस जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें- सतारा लेडी डॉक्टर सुसाइड मामले में सनसनीखेज खुलासा! पुलिस के साथ सांसद का भी आया नाम, मचा हड़कंप
सोमैया को मालेगांव आकर बयान देने के बजाय सरकार से यह रिपोर्ट जारी करने की मांग करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि तहसीलदार और मनपा विभाग ने गंभीर गलतियां की हैं, जिनकी सजा निर्दोष नागरिकों को दी जा रही है. एसआईटी की रिपोर्ट सार्वजनिक होते ही हम सोमैया के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगे, क्योंकि उन्होंने मालेगांव की छवि खराब की है और निर्दोषों को बदनाम किया है. पत्रकार परिषद में मौलाना जाहिद नदवी, रिज़वान सर, अमीन फारुख, अब्दुल बाकी राशनवाला, साबिर गोहर सहित समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.






