मनपा मुख्यालय के बाहर विकास ठाकरे (सौजन्य-एक्स)
Vikas Thakre: मुख्यालय में आलम यह था कि पहले से सूचना होने के कारण मनपा ने पुलिस पुख्ता बंदोबस्त लगाया गया था जिससे कई हॉकर्स को बाहर ही रोक दिया गया। इसके बाद भी कई हॉकर्स ठाकरे के साथ आयुक्त कार्यालय में घुस गए जिससे कुछ देर के लिए यहां तनाव की स्थिति बनी रही। विधायक ठाकरे ने हमेशा की तरह अपने अंदाज में आयुक्त पर सवालों की बौछार की, जबकि आयुक्त ने पूरे मसले पर केवल सकारात्मक विचार करने का आश्वासन भर दिया।
विधायक विकास ठाकरे ने कहा कि महानगरपालिका यदि बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे सकती है तो छीन क्यों रही है। सैकड़ों डिग्रीधारक वर्तमान में रोजगार के लिए भटक रहे हैं। कुछ इसी तरह से हॉकर्स बनकर रोजगार कर रहे हैं। इसमें भी मनपा उनका रोजगार छीनने पर तुली हुई है।
उन्होंने कहा कि सिटी का एकमात्र बर्डी हॉकर्स जोन इन दिनों मनपा के निशाने पर है, जबकि पूरे शहर में इस तरह से सड़कों के किनारे हॉकर्स व्यवसाय कर रहे हैं। बर्डी के अलावा केवल चुनिंदा क्षेत्र है जहां पर जानबूझकर कार्रवाई की जा रही है। यदि व्यावसायिक क्षेत्र में होने के कारण ट्रैफिक जाम होने की स्थिति है तो गांधीबाग, इतवारी, सदर, खामला, जरीपटका मेन रोड, कामठी रोड जैसे कई इलाकों में तो न केवल सुबह बल्कि शाम के बाद से चौपाटी जैसा माहौल हो जाता है।
इसके बावजूद किसके दबाव में इस तरह से केवल बर्डी मेन रोड पर ही कार्रवाई हो रही है? यह चिंतन का विषय है। चर्चा के दौरान मनपा आयुक्त ने कहा कि टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में इसे ‘नो हॉकिंग जोन’ बना दिया गया है जिससे यहां के हॉकर्स को वैकल्पिक क्षेत्र में जगह दी जा रही है।
चर्चा के दौरान हॉकर्स और टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य अब्दुल रज्जाक कुरैशी और गोपी आंभोरे ने कहा कि टीवीसी के चुनाव में यहां के हॉकर्स ने मतदान किया था जिसमें से 76 लोगों को अब तक लाइसेंस नहीं दिया गया है। कोर्ट को भी गलत जानकारी दी जा रही है।
यह भी पढ़ें – CJI बदले, उपराष्ट्रपति बदला लेकिन…संजय राउत ने BJP से पूछ लिया यह प्रश्न, अब क्या करेंगे मोदी-शाह?
टीवीसी में किसी भी निर्णय के लिए 20 सदस्यों के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर जरूरी है, जबकि केवल 11 लोगों के हस्ताक्षर से इस प्रस्ताव को पारित कर दिया गया है। ठाकरे ने कहा कि एक ओर सिटी की आबादी बढ़ रही है। इसी तरह से दायरा भी बढ़ रहा है। उसी अनुपात में हॉकर्स जोन भी बढ़ने चाहिए किंतु मनपा हॉकर्स जोन को कम करने में लगी हुई है।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार को एक ओर जहां हॉकर्स ने मनपा में दस्तक दी वहीं दूसरी ओर सीताबर्डी मर्चेन्ट एसोसिएशन के सदस्य एवं बर्डी के दुकानदार भी मनपा मुख्यालय पहुंचे थे। हालांकि बर्डी मेन रोड को पहले ही ‘नो हॉकिंग जोन’ बना दिया गया है किंतु दबाव में फिर से कहीं यह फैसला न पलट जाए, इसे लेकर दुकानदारों की ओर से सतर्कता बरती गई जिसके चलते एसोसिएशन की अपील पर कुछ दुकानदार भी आयुक्त से मिलने पहुंच गए। आयुक्त द्वारा आश्वस्त किए जाने के बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली।