मालेगांव में कराटे ग्रेड बेल्ट परीक्षा, 90 प्रतिभागी सफल, 4 को मिला ब्लैक बेल्ट
Malegaon News: युवा व्यवहार और खेल मंत्रालय से संलग्न शोटोकॉन कराटे डू स्पोर्ट द्वारा मान्यता प्राप्त एक्सट्राइम स्पोर्ट्स एंड कराटे एसोसिएशन इंडिया ऑफ मालेगांव की ओर से आयोजित ग्रेड बेल्ट परीक्षा में कुल 90 प्रतिभागियों ने सफलता हासिल की। इनमें प्राप्ति देशमुख, प्रतीक्षा कदम, मृणाली बच्छाव और रोशनी हिरे ने ब्लैक बेल्ट प्राप्त किया।
सोयगांव स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में आयोजित वितरण समारोह में खिलाड़ीयों को गणमान्यों के हाथों बेल्ट प्रदान किए गए। इस अवसर पर खिलाड़ीयों ने कुंग-फू और कराटे की रोमांचक प्रस्तुतियां दीं।
साथ ही, छात्राओं ने आत्मरक्षा, लाठी-काठी, पंच ब्लॉक और नन-चाक जैसे विभिन्न कौशलों का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। सफल प्रतिभागियों को प्रशिक्षक आशुतोष भुजबळ, पंकज बच्छाव और कुणाल चव्हाण के हाथों से ग्रेड बेल्ट और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर विशेषज्ञ प्रशिक्षकों ने कहा कि बच्चों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत और लगन से प्रयास करना चाहिए। कराटे के माध्यम से न केवल उत्कृष्ट फिटनेस प्राप्त होती है, बल्कि सशक्त और सक्षम भारत के नागरिक भी तैयार होते हैं।
यह भी पढ़ें- नवरात्रि पर सप्तशृंगी देवी मंदिर 24 घंटे खुलेगा, 15 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना