
10 लाख रुपये की नकली करेंसी के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, मालेगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Malegaon News: नाशिक ग्रामीण पुलिस की सतर्कता से नकली नोटों के बडे रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. मालेगांव तहसील पुलिस ने मुंबई-आगरा हाईवे पर छापा मारकर दो परराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 10 लाख रुपये मूल्य की नकली चलनी नोटें बरामद कीं.
नाशिक ग्रामीण जिले के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल के आदेशानुसार, जिले में अवैध धंधों का समूल उच्चाटन, संगठित अपराधों पर अंकुश तथा राज्य व राष्ट्रीय राजमार्गों पर हो रही अवैध तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत मालेगांव तालुका पुलिस ने यह उल्लेखनीय कार्रवाई की. 29 अक्टूबर को मालेगांव तहसील पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ परराज्यीय व्यक्ति नकली चलनी नोटें लेकर बिक्री के उद्देश्य से मुंबई-आगरा हाईवे पर आने वाले हैं.
सूचना के आधार पर पुलिस ने ए-वन सागर होटल के सामने जाल बिछाया और नाजिर अक्रम मोहम्मद अय्यूब अंसारी (34), निवासी मोमिनपुरा, बुरहानपुर, मध्य प्रदेश मोहम्मद जुबैर मोहम्मद अशरफ अंसारी (33), निवासी हरीरपुरा, वार्ड 31, बुरहानपुर, मध्य प्रदेश इन दो संदिग्धों को पकडा. जांच के दौरान दोनों के पास से 500 रुपये मूल्य के 2000 के नकली नोट (कुल 10 लाख रुपये), दो मोबाइल हैंडसेट और IMPEX कंपनी का एक चॉकलेट रंग का बैग कुल 10 लाख 20 हजार रुपये मूल्य का माल जब्त किया गया. नोटों की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वे पूरी तरह से नकली हैं.
यह भी पढ़ें- नाशिक में प्याज किसानों पर दोहरी मार! भारी बारिश से पौधे नष्ट, उत्पादन घटने का अनुमान
न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है. पुलिस यह जांच कर रही है कि नकली नोट वे कहां से लाए और किन लोगों को बेचने वाले थे. इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक प्रीतम चौधरी, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रीति सावंजी, पोउनि तुषार भदाणे, पोहवा अमोल शिंदे, पोहवा प्रकाश बनकर, पोकॉ गणेश जाधव और मोरे ने किया.






