स्मार्ट मीटर (सौ. सोशल मीडिया )
Nashik News In Hindi: महावितरण की नई पहल के तहत नासिक परिमंडल में स्मार्ट टाइम ऑफ डे (टीओडी) मीटर लगाने वाले ग्राहकों को बिजली बिल में भारी राहत मिल रही है।
नासिक और अहमदनगर जिलों के 1 लाख 42 हजार 608 घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को जुलाई और अगस्त के महीनों में कुल 30 लाख 63 हजार रुपये की छूट मिली है।यह लाभ सीधे तौर पर दिन के समय बिजली उपयोग पर मिलने वाली विशेष छूट योजना के कारण संभव हुआ है।
महावितरण ने राज्य में बिजली ग्राहकों को नई तकनीक से जोड़ने के लिए स्मार्ट टीओडी मीटर की शुरुआत की है।नासिक परिमंडल में कुल 12 लाख ग्राहक हैं, जिनमें से अब तक 1.42 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं ने यह मीटर लगवाया है।इनमें अकेले नासिक मंडल में 71,768, मालेगांव मंडल में 29,007 और अहमदनगर मंडल में 41,833 ग्राहकों को जोड़ा गया है।इन सभी ग्राहकों को जुलाई से प्रत्यक्ष लाभ मिलना शुरू हो गया है।
महावितरण ने ग्राहकों के लिए यह सुविधा पूरी तरह मुफ्त रखी है।उपभोक्ताओं से किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा रहा है, एजेंसियों के माध्यम से लगाए जा रहे स्मार्ट टीओडी मीटर और सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए आवश्यक नेट मीटर भी बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराए जा रहे है।
ये भी पढ़ें :- मुस्लिम महिलाओं ने मराठा आरक्षण आंदोलन को अनूठे रुप में दिया समर्थन, 2500 भाकरियां पहुंचायी मुंबई
महावितरण ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी ग्राहक से एजेंसी या कर्मचारी शुल्क मांगता है तो उपभोक्ता सीधे नजदीकी कार्यालय में शिकायत दर्ज कर सकता है। विभागीय अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को भरोसा दिलाया है कि इस नई पहल का उद्देश्य ग्राहकों को राहत देना और बिजली उपभोग को स्मार्ट तरीके से नियंत्रित करना है।नासिक और अहमदनगर जिलों में मिले शुरुआती नतीजे बताते हैं कि यह योजना तेजी से प्रभावी हो रही है।दो महीनों में ही औसतन प्रति ग्राहक करीब 21 रुपये की सीधी बचत दर्ज की गई है। महावितरण का मानना है कि आने वाले महीनों में यह आंकड़ा और बढ़ेगा।