
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Maharashtra Municipal Election Updates: महाराष्ट्र राज्य की 246 नगरपालिकाओं और 46 नगर पंचायतों में होने वाले चुनावों का प्रचार अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। राज्यभर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री तथा विभिन्न दलों के स्टार प्रचारक लगातार सभाएं आयोजित कर मतदाताओं से समर्थन की अपील कर रहे हैं। जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आ रही है, पूरे राज्य का चुनावी माहौल और भी गर्म होता जा रहा है।
इस चुनावी प्रक्रिया के बीच एक दिलचस्प स्थिति यह है कि अब तक 100 से अधिक उम्मीदवार निर्विरोध विजयी घोषित हो चुके हैं। इन वार्डों में मतदान की आवश्यकता नहीं रहेगी। यह राज्य में पहली बार हो रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में प्रत्याशी बिना मुकाबले जीत चुके हैं, जिससे राजनीतिक दलों में भी चर्चा का माहौल बना हुआ है।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान एक और महत्वपूर्ण मुद्दा तब सामने आया जब उम्मीदवारी दाखिल करने के बाद दो प्रत्याशियों की मृत्यु हो गई। इससे संबंधित क्षेत्रों में चुनाव को लेकर संशय पैदा हो गया था। इसी क्रम में राज्य चुनाव आयोग ने निर्णय लेते हुए नासिक जिले की मनमाड नगर परिषद के प्रभाग क्रमांक 10 का चुनाव स्थगित करने का आदेश जारी किया है।
जानकारी के अनुसार, इस प्रभाग से ठाकरे गुट के उम्मीदवार नितिन वाघमारे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। प्रत्याशी की मृत्यु के कारण इस प्रभाग में मतदान को टाल दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र निकाय चुनाव: चिह्न मिलते ही भागदौड़ शुरु, निकल रही पदयात्राएं, बजने लगे भोंपू
मनमाड के अलावा धुले जिले की पिंपलनेर नगर परिषद के प्रभाग क्रमांक 2 में भी यही स्थिति उत्पन्न हुई है। यहां भी एक प्रत्याशी की मृत्यु के चलते चुनाव स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा, बीड जिले के गेवराई नगर परिषद में एक महिला उम्मीदवार की मृत्यु की पुष्टि हुई है। अनुमान है कि आयोग वहां के चुनाव को भी रद्द या स्थगित कर सकता है।
राज्य चुनाव आयोग जल्द ही इन स्थगित चुनावों के लिए नई तारीखों की घोषणा करेगा। फिलहाल बाकी सभी नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों में चुनावी सरगर्मी चरम पर है और सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंक रहे हैं।






