महाकाली सोशल ग्रुप आयोजित नवरात्र उत्सव 2025 उत्साह में
Nashik News: सिडको क्षेत्र का सबसे बड़ा और आकर्षक राज गर्बा-दांडिया उत्सव इस बार भी धूमधाम से शुरू हो चुका है। हर साल की तरह इस बार भी इस भव्य नवरात्र आयोजन की योजना पूर्व नगरसेवक मुकेश शहाणे के माध्यम से की गई है और क्षेत्र के नागरिकों का उत्स्फूर्त सहभाग इस उत्सव में देखा जा रहा है।
नवरात्र के 9 दिनों में महिला, पुरुष तथा बच्चे बड़ी संख्या में शामिल होकर रास-गरबा और दांडिया की ताल पर झूम रहे हैं। उत्तर महाराष्ट्र के खानदेशी नागरिकों की संख्या को देखते हुए इस बार भी नामांकित खानदेशी गायक और कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। उनके सुरमय स्वर और जोशपूर्ण प्रस्तुति से उपस्थित श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
इस नवरात्र उत्सव में केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम ही नहीं बल्कि सामाजिक उपक्रमों को भी महत्व दिया गया है। महिलाओं के लिए हेल्थ कैंप, बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं और युवाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यशालाओं का आयोजन किया गया है। इस माध्यम से उत्सव को सामाजिक और शैक्षणिक पहलू भी जोड़े गए हैं।
इस कार्यक्रम को इस बार भी कई मान्यवरों की उपस्थिति मिली। साथ ही मान्यवरों ने उपस्थित होकर महाकाली सोशल ग्रुप के उपक्रम की सराहना की।
उत्सव का आकर्षण बढ़ाने वाली खास बात है रोज रखे जाने वाले आकर्षक पुरस्कार। इलेक्ट्रिक बाइक, साइकिल, मिक्सर, कुकर जैसे उपयोगी पुरस्कार लकी ड्रॉ के माध्यम से प्रतिभागियों तक पहुँच रहे हैं। इससे उत्सव में नागरिकों की भागीदारी और भी रोमांचक बन गई है।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में मुस्लिमों ने ‘मुहम्मद’ पर काटा बवाल, पुलिस ने लाठियों से मारकर खदेड़ा, देखें VIDEO
सिडको क्षेत्र के नागरिकों के लिए यह नवरात्र उत्सव धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक एकता और सामाजिक उपक्रमों का संगम बन रहा है। महाकाली सोशल ग्रुप के प्रयासों से इस उत्सव ने न केवल सिडको बल्कि पूरे नासिककरों के मन में एक विशेष स्थान बनाया है।