
Mangesh Shirole elected:इगतपुरी नगर परिषद (सोर्सः सोशल मीडिया)
Igatpuri Nagar Parishad: इगतपुरी नगर परिषद के उपनगराध्यक्ष पद के लिए गुरुवार, 15 जनवरी को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) के मंगेश शिरोले को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। वहीं, स्वीकृत पार्षद पद के लिए प्राप्त सभी पांच आवेदन तकनीकी त्रुटियों के कारण खारिज कर दिए गए।
उपनगराध्यक्ष पद के लिए नामांकन की निर्धारित समय-सीमा के भीतर केवल मंगेश शिरोले का एकमात्र आवेदन प्राप्त हुआ था। उनके आवेदन पर सूचक के रूप में राजेंद्र जावरे और अनुमोदक के रूप में आशा भडांगे के हस्ताक्षर थे।
नगर परिषद सभागार में नवनिर्वाचित पार्षदों की पहली विशेष सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर मंच पर नगर परिषद अध्यक्षा शालिनी खातले, मुख्याधिकारी किशोर चव्हाण और राष्ट्रवादी कांग्रेस के गुट नेता फिरोज पठान उपस्थित थे। मुख्याधिकारी किशोर चव्हाण ने प्राप्त नामांकन पत्र अध्यक्षा शालिनी खातले के समक्ष प्रस्तुत किया।
जांच के दौरान आवेदन वैध पाया गया और कोई प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार न होने के कारण अध्यक्षा ने मंगेश शिरोले के निर्विरोध निर्वाचन की आधिकारिक घोषणा की। घोषणा के बाद मुख्याधिकारी ने नवनिर्वाचित उपनगराध्यक्ष का सत्कार किया और उन्हें सम्मानपूर्वक आसन पर आसीन किया।
ये भी पढ़े: ‘उद्धवजी आणि पेंग्विन ला…’, चेहरे पर हंसी और 22 सेकंड का Video, नितेश राणे ने ठाकरे का ऐसे उड़ाया मजाक
इस अवसर पर शिवसेना के युवा नेता संजय खातले, शहराध्यक्ष विनायक पाटील, राकांपा शहराध्यक्ष वसीम सैयद सहित कई पूर्व पार्षद और पदाधिकारी उपस्थित थे। चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मंगेश शिरोले ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर आभार व्यक्त किया। सभागार के बाहर समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी की और पटाखों की आतिशबाजी कर जीत का उत्सव मनाया।






