ईवीएम सुरक्षा को लेकर विवाद
Manmad Municipal Election: ईवीएम मशीनों को रखे गए भवन के स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में जैमर लगाने की मांग को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), अजित पवार गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवारों ने शनिवार से नगर परिषद के गेट के सामने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। अनशन पर बैठे उम्मीदवारों का आरोप है कि आधुनिक तकनीक के माध्यम से ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। नगर परिषद के सीधे अध्यक्ष पद और 31 पार्षद पदों के लिए 2 दिसंबर को मतदान हुआ था।
चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 3 दिसंबर को मतगणना होनी थी, लेकिन प्रशासन ने अचानक मतगणना प्रक्रिया को लगभग 20 दिनों के लिए टाल दिया। मतगणना स्थगित होने के बाद उम्मीदवारों ने आशंका जताई कि जिस इमारत में ईवीएम मशीनें रखी गई हैं, वहां उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होते हैं। आईयूडीपी क्षेत्र स्थित नगर परिषद की पुस्तकालय इमारत में ईवीएम मशीनें सुरक्षित रखी गई हैं, लेकिन लंबे समय तक मतगणना टलने से संदेह और बढ़ गया है।
शिवसेना (उबाठा), अजित पवार गुट की राकांपा, कांग्रेस और कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव निर्णय अधिकारी नितिन सदगीर, सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी शेषराव चौधरी और पुलिस निरीक्षक विजय करे से मुलाकात कर स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी।
उम्मीदवारों की मांग पर स्ट्रॉन्ग रूम के दोनों गेटों को सील कर दिया गया है। इमारत के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तथा उनकी लाइव फुटेज दिखाने के लिए बाहर दो मॉनिटर स्क्रीन भी लगाई गई हैं। इसके अलावा, हर एक घंटे में पुलिस और उपस्थित उम्मीदवार अथवा उनके प्रतिनिधि पूरे भवन का निरीक्षण कर किसी भी तरह की गड़बड़ी की जांच कर रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद कुछ उम्मीदवार और उनके समर्थक स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर अलाव जलाकर रात-दिन पहरा दे रहे हैं।
ये भी पढ़े: नासिक में ब्लाइंड मर्डर केस सुलझा, बिहार से गिरफ्तार हुआ आरोपी, शराब पीने के बाद हुई थी हत्या
उम्मीदवारों ने सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी शेषराव चौधरी और पुलिस निरीक्षक विजय करे से मुलाकात कर आशंका जताई कि मोबाइल जैसी आधुनिक तकनीक का दुरुपयोग कर ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ संभव है। इसी कारण उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में जैमर लगाने की मांग की।
हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वर्तमान कानून में स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में जैमर लगाने का कोई प्रावधान नहीं है, इसलिए यह मांग पूरी नहीं की जा सकती। मांग खारिज किए जाने के बाद शिवसेना (उबाठा) के सीधे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रवीण नाइक के नेतृत्व में शिवसेना (उबाठा), अजित पवार गुट की राकांपा और निर्दलीय उम्मीदवारों ने नगर परिषद के गेट के सामने आमरण अनशन शुरू कर दिया है।