
अयोध्या के बाद अब हिवरखेड पर भगवा लहराना है, चुनाव प्रचार में ऐसा क्यों बोले सीएम देवेंद्र फडणवीस?
Mumbai News: महाराष्ट्र के स्थानीय निकायों के चुनावों की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को अमरावती, अकोला, बुलढाणा और छत्रपती संभाजीनगर में भाजपाई उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान सीएम देवेंद्र ने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के बाद अब हिवरखेड नगरपालिका पर भी भगवा झंडा फहराना है. हिवरखेड में आयोजित विजय संकल्प सभा में मुख्यमंत्री ने कहा, “सतपुड़ा की तलहटी में स्थित हिवरखेड में पहली बार आने के बाद मैं वादा करता हूं कि आगे हिवरखेड और मेरा रिश्ता लगातार मजबूत होता रहेगा. हिवरखेड अब नगर परिषद में बदल गया है, इसलिए इस पहली चुनाव में भाजपा का ही झंडा लगना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने वाण बांध के माध्यम से सिंचाई के लिए बड़े पैमाने पर धनराशि उपलब्ध कराने की जानकारी देते हुए कहा कि हिवरखेड, तेल्हारा और अकोट का पानी का मसला जल्द हल होने वाला है. इस मौके पर उन्होंने पोपटखेड फेज-2 की क्षमता बढ़ाने के लिए 113 करोड़ रुपए, रंभापुर-हिवरखेड-वरखेड के लिए 260 करोड़ रुपए की सड़क परियोजना सहित हिवरखेड होकर गुजरनेवाली अकोट-खंडवा रेल लाइन की घोषणा की और कहा कि इस रेल लाइन से उत्तर-दक्षिण भारत के बीच की दूरी 3 घंटे कम हो जाएगी.
धारणी में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि धारणी की 52 करोड़ रुपये और चिखलदरा की 54 करोड़ रुपए की योजनाओं को अमृत योजना के तहत मंजूरी दी गई है. धारणी के 50 बेड के उप जिला अस्पताल को 100 बेड का बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ-साथ धारणी और चिखलदरा में कब्जे की जमीन के लीज को रेगुलर करने का वादा किया. उन्होंने बताया कि धारणी तालुका में बारिश से फसल नुकसान के लिए 13,000 किसानों को 17 करोड़ 20 लाख रुपए की सहायता सीधे उनके खातों में भेजी गई है. चिखलदरा को महाबलेश्वर की तर्ज पर सुंदर हिल स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा और वहां ‘माल रोड’ बनाई जाएगी.
यह भी पढ़ें- सदियों की वेदना को विराम…धर्म ध्वज फहराने के PM मोदी का भावुक संदेश, बोले- आज दुनिया राममय हो गई
इन वादों के साथ मुख्यमंत्री ने जनता से 2 दिसंबर को कमल का बटन दबाने की अपील करते हुए कहा कि आपके आने वाले 5 वर्षों की जिम्मेदारी हम लेंगे. उन्होंने अमरावती की जनता के लगातार भाजपा को समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया. इन सभाओं में मंत्री आकाश फुंडकर, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, सांसद अनूप धोत्रे, विधायक केवलराम काले, विधायक प्रकाश भारसाकले, विधायक रणधीर सावरकर, विधायक डॉ. संजय कुटे, पूर्व सांसद नवनीत राणा, विधायक श्वेता महाले सहित कई मान्यवर उपस्थित थे.






