नवरात्र महानवमी 2025 तिथि और हवन मुहूर्त (सौ.सोशल मीडिया)
Nashik News: नवरात्र के पावन पर्व पर कन्या पूजन का बहुत महत्व है। इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए नासिक रोड स्थित ब्रह्म समाज संगठन पिछले दो वर्षों से कन्या पूजन कार्यक्रम करता आ रहा है। यह कार्यक्रम जयभवानी रोड स्थित आई तुलजा भवानी मंदिर में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मंदिर के संचालक जाचक जी और मुख्य अतिथि के रूप में गारगोटी संग्रहालय के सीएमडी के. सी. पांडे जी की उपस्थिति रही। के. सी. पांडे जी ने ब्रह्म समाज संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। संगठन की महिलाओं ने अपने सुमधुर भजनों से वातावरण भक्तिमय बना दिया।
प्रथम तीन कन्याओं का पूजन मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। तत्पश्चात सभी सदस्यों ने बारी-बारी से 51 से अधिक कन्याओं का विधिवत पूजन कर उन्हें प्रसाद व भेंट देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें- तेजी से आगे बढ़ रहा चक्रवात ‘शक्ति’, महाराष्ट्र के कई इलाकों में अलर्ट जारी, जानें कहां कितना खतरा
कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक संजीव चतुर्वेदी, अध्यक्ष जयप्रकाश पाठक के साथ समस्त पदाधिकारियों एवं अन्य सहयोगी सदस्यों ने भरपूर सहयोग दिया। महिलाओं की सक्रियता ने कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। अंत में आरती के पश्चात उपस्थित सभी भक्तजन को प्रसाद प्रदान कर कार्यक्रम संपन्न हुआ।