संजय राउत व नारायण राणे (सोर्स: सोशल मीडिया)
Sanjay Raut Warned Narayan Rane: पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा उनकी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत के खिलाफ महाराष्ट्र की महायुति सरकार में मंत्री नितेश राणे अक्सर तीखे हमले करते रहते हैं। शिवसेना (यूबीटी) के नेता नितेश के बयानों को नजरअंदाज करते हैं। लेकिन नितेश राणे का पूर्व मंत्री रामदास कदम के बयान का समर्थन करना उद्धव की पार्टी को रास नहीं आया है।
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद व प्रवक्ता संजय राउत ने सीधे नितेश राणे के पिता व बीजेपी सांसद नारायण राणे को चेतावनी देते हुए कह दिया है कि वह अपने बेटों को संभालें, सत्ता तो आती जाती रहती है।
गोरेगांव-पूर्व स्थित नेस्को में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के दशहरा सम्मेलन में पूर्व मंत्री रामदास कदम ने दिवंगत शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के निधन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए थे।
रामदास कदम ने सवाल उठाते हुए कहा था कि निधन के बाद बालासाहेब का पार्थिव शरीर उद्धव ने दो दिनों तक घर में रखा था। इस दौरान उनके मृत शरीर से उंगलियों के निशान लिए जाने का सनसनीखेज दावा भी कदम ने किया था।
वहीं महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने कदम के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा था कि स्विट्जरलैंड से कोई आनेवाला था। इसलिए शव को रखा गया था। इस पर अब उद्धव की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने नितेश के सांसद पिता एवं बीजेपी नेता नारायण राणे को चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें:- उद्धव ठाकरे ने मांगी माफी! विधानसभा चुनाव में हार का छलका दर्द, बोले- हम गठबंधन के शिकार हो गए
उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान रामदास कदम के आरोपों और मंत्री नितेश राणे द्वारा उन्हें दिए गए समर्थन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह रामदास कदम पर प्रतिक्रिया देने के लिए पर्याप्त महान नहीं हैं।
‘नमकहराम’ कहते हुए राउत ने आगे कहा कि कदम ने ‘मातोश्री’ पर खूब नमक खाया, पद, प्रतिष्ठा, धन कमाया और अब वे अपने वास्तविक चेहरा दिखा रहे हैं। उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी। मोदी, शाह, फडणवीस को जनता माफ नहीं करेगी। बालासाहेब के बारे में अपमानजनक बयान देने वालों को लोग माफ नहीं करेंगे। राउत ने कहा कि सत्ता आती, जाती रहती है। लोग इन्हें सड़कों पर पीटेंगे।