पैदल चलना हुआ दुश्वार। (सौजन्य- सोशल मीडिया)
नागपुर: वैसे तो पूरे शहर में जगह-जगह अतिक्रमण का बोलबाला है लेकिन जब यह स्थायी रूप से हो जाता है तब समस्या गहरी हो जाती है। ऐसा ही कुछ हो रहा है वैरायटी चौक से वाड़ी रोड जाने वाली सड़क का। यहां पूर्व में सड़क निर्माण का कार्य चलने से यातायात प्रभावित रहा, अब ऑटो चालकों के साथ हाथठेलों द्वारा सड़क पर कब्जा करने से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
ये लोग सुबह से लेकर शाम तक यहीं डटे रहते हैं। इनसे स्थानीय दुकानदार भी परेशान हैं। उनका आरोप है कि वे कई बार इस समस्या की शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन समाधान की बात कोई नहीं करता। लोगों का कहना है कि शहर प्रशासन को चाहिए कि ऑटो के साथ ठेले वालों को खड़ा करने के लिए एक निश्चित जगह फिक्स करे जिससे किसी को भी समस्या का सामना न करना पड़े।
लेकिन ऑटो और ठेले वाले अपने हिसाब से जगह घेरकर खड़े हो जाते हैं जिससे आवागमन प्रभावित होता है। इसके बाद जाम की स्थिति बनती है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि अगर वे इस मामले में हस्तक्षेप करते हैं तो उनके साथ झगड़े की नौबत आ जाती है, इसलिए यह समस्या बढ़ती ही जा रही है। जाम लगने से दुकानदारों को ग्राहक न मिलने की समस्या होती है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
पैदल चलने वालों के लिए सड़क से लेकर फुटपाथ सभी जगह परेशानी है। शहर प्रशासन ने पैदल चलने वाले लोगों के लिए फुटपाथ बनाए लेकिन अब उन पर भी स्थायी कब्जा होने से लोगों को परेशानी हो रही है। खास बात यह है कि जिम्मेदार अधिकारियों को इस मामले की पूरी जानकारी है। इसके बाद भी कोई एक्शन लेने के लिए तैयार नहीं है। इसी कारण अब स्थानीय लोगों ने शिकायत करना भी छोड़ दिया है क्योंकि उन्हें अब पता चल गया है कि इससे कोई लाभ नहीं है।
अमरावती-नागपुर महामार्ग निर्माण का कार्य अंतिम चरण में जारी है। इस दौरान दत्तवाड़ी परिसर से गुजरने वाले नागपुर दिशा के महामार्ग किनारे दत्तवाड़ी मोड़ पर अस्तव्यस्त ट्रैफिक तथा अतिक्रमण के चलते वाहन चालक तथा नागरिक त्रस्त होने के कारण तत्काल कार्यवाही की मांग सामाजिक संस्था यूनिवर्सल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा की गई है।