दलीप ट्रॉफी 2025 (सौजन्य-IANS)
Duleep Trophy 2025: बेंगलुरु में चल रहे दलीप ट्रॉफी मुकाबले के दूसरे दिन विदर्भ के खिलाड़ियों की धमक देखने को मिली। मध्य क्षेत्र टीम के अंतिम 11 में खेल रहे चारों खिलाड़ियों ने मिले हुए मौके को भुनाते हुए लाजवाब प्रदर्शन कर शेर की दहाड़ लगाई और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। एकमात्र मध्य प्रदेश के रजत पाटीदार (125) की कप्तानी व शतकीय पारी को छोड़ दें तो टीम के लिए दोनों ही क्षेत्र (बैटिंग और बॉलिंग) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में विदर्भ का पलड़ा ही भारी रहा।
उत्तर-पूर्व टीम के क्षेत्ररक्षण के फैसले के बाद बल्लेबाजी करने उतरी सेंट्रल जोन की टीम ने पहली पारी 532/4 पर घोषित की। इसमें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ की नायाब खोज कहे जाने वाले 21 वर्षीय दानिश मालेवार ने अपने डेब्यू मुकाबले में ही दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचा तो 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए यश राठौड़ ने भी अपना फॉर्म जारी रखते हुए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर उम्दा खेल दिखाया।
पारी घोषित करने के बाद बॉलिंग करते हुए भी विदर्भ के ऑलराउंडर हर्ष दुबे ने विकेट लेने की शुरुआत की फिर विदर्भ के ही मीडियम पेसर आदित्य ठाकरे के साथ मिलकर उत्तर-पूर्व टीम को एक के बाद एक झटके देकर कमर तोड़ दी। दूसरे दिन का खेल समाप्त होते तक उत्तर-पूर्व की टीम 168 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। हर्ष ने बहुमूल्य 2 विकेट व आदित्य ने 3 विकेट हासिल कर सेंट्रल जोन को मजबूत स्थिति में ला दिया।
सेंट्रल जोन की टीम में विश्व गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे पायदान पर मौजूद कुलदीप यादव सहित दीपक चाहर और खलील अहमद जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। तीनों ही गेंदबाज बॉलिंग के दौरान विदर्भ के गेंदबाजों के सामने फीके पड़ गए। कुलदीप और हर्ष की स्पिन जोड़ी में जहां रणजी स्टार हर्ष ने बाजी मारने में सफलता पाई तो वहीं तीसरे फास्ट बॉलर के रूप में गेंदबाजी कर रहे आदित्य ठाकरे भी दीपक चाहर और खलील अहमद से दो कदम आगे रहे।
पूरे दिन जहां इन तीनों ही भारतीय गेंदबाजों को एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ वहीं विदर्भ के दोनों गेंदबाजों ने 5 विकेट निकालकर अपनी अलग छाप छोड़ी। वहीं इकोनॉमी के मामले में भी विदर्भ के बॉलर ही सबसे किफायती रहे।
21 वर्षीय दानिश ने दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मुकाबले में दोहरा शतक लगाया। ऐसा करने वाले वे विदर्भ के लिए पहले बल्लेबाज बने, जबकि दलीप ट्रॉफी इतिहास का यह 50वां दोहरा शतक था जो राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दानिश के बल्ले से निकला। दानिश से पूर्व विदर्भ के लिए दलीप ट्रॉफी में योगेश घरे और आर संजय शतक लगा चुके हैं। घरे ने 1995-96 में सेंट्रल जोन के लिए नार्थ जोन के खिलाफ 122 रन की पारी खेली थी, जबकि 2018-19 में आर संजय ने इंडिया रेड के लिए इंडिया ग्रीन के खिलाफ 123 रन की पारी खेली थी।
शानदार फॉर्म में खेल रहे विदर्भ के बल्लेबाज यश राठौड़ दूसरे दिन 87 रन की पारी खेलकर नाबाद लौटे। जब कप्तान रजत पाटीदार द्वारा पारी घोषित की गई तब वे अपने शतक से मात्र 13 रन दूर थे। 4 दिवसीय इस दलीप ट्रॉफी का यह दूसरा ही दिन था। इसमें भी दिन के करीब 65 ओवर का खेल बाकी था। ऐसे में अचानक पारी घोषित कर विदर्भ के दूसरे बल्लेबाज को शतक बनाने से रोक देना खेल जगत में चर्चा का विषय बन गया।
यह भी पढ़ें – दलीप ट्रॉफी में आकिब नबी का कमाल, हैट्रिक लेते ही कपिल देव के साथ इस लिस्ट में हुए शामिल
क्या कप्तान द्वारा विदर्भ के खिलाड़ी के साथ भेदभाव किया गया? पूरे दिन नागपुर के खेल गलियारों में यही चर्चा रही। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो कोच उस्मान गनी जो खुद विदर्भ से हैं वे अपने खिलाड़ी के साथ भेदभाव नहीं कर सकते पर चर्चा यह भी थी कि क्या उनके द्वारा पारी जानबूझकर घोषित कराई गई? बहरहाल जो भी हो लेकिन यश के शतक के करीब पहुंचते ही पारी घोषित करना बड़े सवाल छोड़ गया।
दानिश मालेवार – 203 रन, 222 गेंद, 36 चौके, 1 छक्का, 91 स्ट्राइक रेट
यश राठौड़ – 87 नाबाद रन, 108 गेंद, 11 चौके, 81 स्ट्राइक रेट
आदित्य ठाकरे – 3 विकेट, 11 ओवर, 3 मेडन, 23 रन, 2.09 इकोनॉमी
हर्ष दुबे – 2 विकेट, 17 ओवर, 10 मेडन, 19 रन, 1.12 इकोनॉमी