नागपुर में रोड हादसा (डिजाइन फोटो)
Accident News: नागपुर के कलमना और यशोधरानगर थाना क्षेत्र में हुए जानलेवा हादसों में 1 छात्रा और युवक की मौत हो गई। कलमना के नये फ्लाईओवर पर एक ट्रक चालक ने दोपहिया वाहन पर सवार पिता-पुत्री को टक्कर मार दी। बेटी ट्रक के नीचे कुचली गई और उपचार मिलने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई। मृतका विनोबानगर, दिघोरी निवासी साक्षी संजय कावले (19) बताई गई।
12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद वह प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने की तैयारी में थी। पिता संजय कावले एक ट्रांसपोर्टर के यहां काम करते हैं। दोपहर 1.30 बजे के दौरान दोनों ने कलमना मार्केट से चावल का बोरा खरीदा। संजय ने अपने दोपहिया वाहन क्र. एमएच.49-एवाई1128 के पायदान पर बोरा रखा और साक्षी पिछली सीट पर बैठी थी। कलमना के फ्लाईओवर से दोनों अपने घर की ओर जा रहे थे।
रिवाज लॉन के सामने ट्रक क्र. एमएच.40-बीएल.6764 के चालक ने लापरवाही से वाहन मोड़ते हुए संजय की गाड़ी को टक्कर मार दी। संजय बायीं तरफ गिरे और उनके पैरों पर चोट लगी लेकिन साक्षी दायीं तरफ गिरी और ट्रक के पिछले चक्के के नीचे आ गई। स्थानीय नागरिकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। साक्षी को उपचार के लिए मेयो अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने संजय की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दूसरा हादसा यशोधरानगर थानांतर्गत रिंग रोड पर हुआ। एक ट्रक चालक ने दोपहिया पर सवार 2 युवकों को उड़ा दिया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और उसका दोस्त बुरी तरह जख्मी हो गया। मृतक म्हालगीनगर निवासी बादल भक्तराज राऊत (29) बताया गया। उसके दोस्त संदीप शेषराव धारपुरे (29) का उपचार जारी है। सोमवार की रात 10.30 बजे के दौरान बादल और संदीप दोपहिया वाहन क्र. एमएच.49-सीपी.1521 पर कुछ काम निपटाकर घर लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें – कोर्ट से ‘क्लीन चिट’ के बावजूद सजा भुगत रहा हूं’, धनंजय मुंडे बोले- मैं सिर्फ विधायक और मेरी बहन…
रिंग रोड पर चेतना स्कूल के सामने ट्रक क्र. एमएच.31-एफसी.3077 के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। दोनों को उपचार के लिए मेयो अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने बादल को मृत घोषित कर दिया। संदीप का इलाज जारी है। पुलिस ने बादल के पिता भक्तराज की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।