सिर्फ कागजों पर ही चौड़ा हुआ कामठी रोड (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur News: नागपुर से कन्हान आड़ा पुलिया तक कुछ वर्षों पूर्व फोरलेन सीमेंटीकरण सड़क का निर्माण किया गया। नागपुर से कामठी तक के मार्ग को तो फोरलेन किया गया। लेकिन, जैसे ही कामठी शहर सीमा के भीतर फोरलेन सीमेंट सड़क का निर्माण शुरू हुआ उसमें राजनीतिक हस्तकक्षेप आड़े आ गया। नतीजतन फोरलेन हाईवे की संकल्पना कामठी में आकर ध्वस्त हो गई और हाईवे रोड की चौड़ाई टू लेन पर आकर सिकुड़ गई। इससे ऐसा प्रतित हो रहा है कि अब तक केवल कागजों पर ही यह रोड चौड़ा हुआ है। पालकमंत्री के सख्त निर्देश के बावजूद अधिकारी उनके आदेशों का पालन नहीं कर रहे है।
इसका जीता जागता नजारा कामठी शहर पहुंचते ही बड़ी पुलिया पार करने के बाद मात्र 100 मीटर की दूरी पार करते ही नजर आ जाता है। यहां मार्ग दो लेन ही होकर रह गया। जिसे स्थानीय नगरवासी हाईवे निर्माण में की गई गंभीर लापरवाही मानते है। अब वर्तमान में नागपुर से कन्हान आड़ा पुलिया तक कामठी की महत्वाकांक्षी मेट्रो रेल परियोजना का काम चल रहा है। नागपुर से कामठी सीमा पर बड़ी पुलिया तक काम बहुत तेज गति से जारी है। इसके साथ ही आड़ा पुलिया की ओर भी काम तेजी से जारी है। किंतु, शहरी सीमा क्षेत्र में मेट्रो रेल परियोजना का काम फिलहाल ठीक से शुरू होने को है।
जिस तेजी से मेट्रो रेल के पिल्लर खड़े करने का काम अब गिरजाघर के बालाजी मंदिर तक पहुंच गया है। उसे देखते हुए कामठी वासियों में एक चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि हाईवे रोड से अतिक्रमण हटाने की बात करने वाला प्रशासन आखिर कब हाईवे का अतिक्रमण हटाएगा। चर्चा है कि, हाईवे रोड पर फैले अतिक्रमण और हाईवे की सीमटी हुई चौड़ाई की वजह से शहरी सीमा क्षेत्र में अब तक मेट्रो परियोजना का काम उचित ढंग से शुरू नहीं हो पाया है। शहरी सीमा से बाहर जहां हाईवे रोड चौड़ा है, काम करने में किसी भी प्रकार की परेशानी व दिक्कत नहीं है, वहां पहले काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़े: बारिश से फसलों की मिली थोड़ी राहत, अकोला जिले भर में किसानों को दमदार वर्षा का इंतजार
यदि शहरी क्षेत्र में भी हाईवे का नियमानुसार निर्माण किया गया होता तो यह समस्या खड़ी नहीं होती। प्रशासन ने अब बिना कोई लापरवाही बरते हाईवे रोड को संपूर्ण रूप से अतिक्रमणमुक्त करना चाहिए। जिससे की मेट्रो रेल परियोजना के कार्य में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो और हाईवे रोड से चौबीसों घंटे शुरू रहने वाली आवाजाही पर भी इसका कोई बुरा असर न पड़े। इस बात का संज्ञान लेकर बिना किसी राजनीतिक दबाव में आए अधिकारियों ने इस दिशा में उचित कदम उठाने पर नगरवासी जोर दे रहे है।
शहरी क्षेत्र में नागपुर-जबलपुर हाईवे क्र. 44 के दोनों ओर बनाए गए फुटपाथ पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में है। फुटपाथ पर वाहनों को खड़ा करने के साथ ही यहां रिपेयरिंग आदि के काम किए जा रहे है। वहीं अनेक दुकानदारों ने दुकानों का सामान सजाया हुआ है। हालात इतने बदतर है कि, फुटपाथ तो कब्जे में है ही हाईवे रोड पर भी कई स्थानों पर वाहनों को खड़ा कर अपने कार्य किए जा रहे है। इस दिशा में कड़ी कार्रवाई के अभाव में हालात बद से बदतर बने हुए हैन जिस ओर प्रशासन को गंभीरतापूर्वक ध्यान केंद्रीत करने की आवश्यकता है।