एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे (सौजन्य सोशल मीडिया)
Sunil Tatkare Targeted Rahul Gandhi: अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने गुरूवार को ‘वोट चोरी’ के राहुल गांधी के आरोपों को “बचकाना” करार दिया और कहा कि मतदाता इतने जानकार हैं कि वे कांग्रेस नेता और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ द्वारा गढ़े जा रहे विमर्श को समझ सकते हैं।
सुनील तटकरे ने कहा कि कांग्रेस ऐसे आरोप इसलिए लगा रही है, क्योंकि वह नवंबर 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में अपनी “भारी हार” को पचा नहीं पा रही है। तटकरे नागपुर में राकांपा के ‘चिंतन शिविर’ से एक दिन पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता और पदाधिकारी शामिल होने वाले हैं।
इससे पहले दिन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ अपनी मुहिम के क्रम में मतदाता सूचियों से ‘‘कांग्रेस समर्थक मतदाताओं” के नाम हटाए जाने का विषय उठाया और आरोप लगाया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ‘‘लोकतंत्र की हत्या करने वालों” तथा ‘‘वोट चोरों” की रक्षा कर रहे हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने दिल्ली में कहा कि आज उनके खुलासे इस देश के युवाओं को यह दिखाने की दिशा में एक और मील का पत्थर हैं कि चुनावों में किस तरह धांधली की जा रही है।
निर्वाचन आयोग के खिलाफ कांग्रेस नेता के आरोपों के बारे में पूछे गए सवाल पर तटकरे ने कहा, “राहुल गांधी निश्चित रूप से विपक्ष के नेता हैं, लेकिन उन्हें बूथ स्तर (चुनाव प्रक्रिया) का ज्ञान नहीं है और उनके बयान बहुत बचकाने हैं।” उन्होंने कहा कि जब भी हर बूथ की मतदाता सूची तैयार हो जाती है, तो निर्वाचन आयोग नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए समय देता है और अंतिम सूची प्रकाशित होने से पहले सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित करता है।
ये भी पढ़ें : PM मोदी को रिटायर हो जाना चाहिए? शरद पवार ने दिया जवाब, कही ऐसी बात की कांग्रेस को लग जाएगी मिर्ची
रायगढ़ से लोकसभा सदस्य ने बताया कि इसके अनुसार, हर पार्टी के बूथ और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी इन सूचियों की जांच करते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जब इन सूचियों की बूथ स्तर पर जांच की जाती है, तो इस तरह के आरोप लगाना ठीक नहीं है।” उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल पिछले वर्ष के लोकसभा चुनावों में अपने प्रदर्शन से संतुष्ट था, लेकिन राज्य विधानसभा चुनावों में मिली भारी हार को पचा नहीं पा रहा है। तटकरे ने कहा, “इसलिए वे इस तरह “वोट चोरी’ के आरोप लगा रहे हैं। लेकिन मतदाता इतने जानकार हैं कि वे ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस’ (इंडिया) और राहुल गांधी द्वारा गढ़े जा रहे विमर्श को समझ सकते हैं।”