राहुल गांधी, फोटो- सोशल मीडिया
Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि पूरे देश में व्यवस्थित तरीके से सॉफ्टवेयर के जरिए मतदाता सूची से नाम हटाए जा रहे हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन और अनुराग ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी पहले भी ऐसे बड़े-बड़े दावे कर चुके हैं, लेकिन कभी कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी पहले कहते थे भूकंप आएगा, फिर बोले हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे। लेकिन न भूकंप आया, न बम फूटा। उनका हर दावा सिर्फ हवा हवाई साबित होता है।” उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी हर बार चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं क्योंकि वे हार की जिम्मेदारी खुद लेने की बजाय संस्थाओं को बदनाम करना चाहते हैं।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अब पूरे देश में एसआईआर लागू किया जाएगा। इसके तहत जिनके दो-दो आधार कार्ड हैं या जो घुसपैठिए हैं, उनके नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस अभियान को लेकर भी भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार चुनावी हार और जनता द्वारा खारिज किए जाने से हताश और निराश हैं। अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने ‘आरोपों की राजनीति’ को अपना आभूषण बना लिया है। जब इन्हीं आरोपों को साबित करने की बात आती है तो पीठ दिखाकर भाग जाते हैं। अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि प्रेस कांफ्रेंस में हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले थे लेकिन फुलझड़ी से काम चलाना पड़ा।
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “चुनाव दर चुनाव हार और जनता से नकार दिए जाने वाले एक नेता जिनके नेतृत्व में लगभग 90 चुनाव कांग्रेस पार्टी हारी, उनकी हताशा निराशा दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आरोपों की राजनीति को इन्होंने अपना आभूषण बना लिया है। जब इन्हीं के लगाए गए… pic.twitter.com/99Od52cdBk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2025
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे मतदाता सूची से नाम हटाने के मामले में शामिल लोगों को बचा रहे हैं। उन्होंने कर्नाटक के आलंद और महाराष्ट्र के राजुरा जैसे निर्वाचन क्षेत्रों का उदाहरण देते हुए दावा किया कि सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के ज़रिए लाखों वोटर्स के नाम काटे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘जिस संत की आंखें नहीं, सोचिए उनके कितने पाप होंगे’, चंद्रशेखर आजाद ने रामभद्राचार्य पर की टिप्पणी
राहुल गांधी के इस बयान ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। एक ओर कांग्रेस इसे लोकतंत्र की रक्षा के लिए जरूरी कदम बता रही है, वहीं भाजपा इसे निराधार और भ्रामक आरोप बता रही है। आने वाले दिनों में राहुल गांधी द्वारा पेश किए जाने वाले तथाकथित ‘सबूतों’ पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी।