61 वर्षीय साइकलिस्ट दिलीप बीरे को शिवसेना ने किया सम्मानित (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur News: दत्तवाड़ी स्थित गजानन सोसाइटी के निवासी और ऑर्डनेंस फैक्ट्री अंबाझरी के पूर्व कर्मचारी, 61 वर्षीय दिलीप बीरे ने हाल ही में आगरा से राजगढ़ तक 1310 किलोमीटर की साइकिल यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की। वाडी शिवसेना और शिवभक्तों ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए उनका अभिनंदन किया। हिंदवी स्वराज्य पथ की ऐतिहासिक घटना के 358 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गरुड़ जिप आंदोलन के तहत शिव चतुर्दशी दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर, पुणे में गरुड़ जिप आंदोलन संगठन ने छत्रपति शिवाजी महाराज की ऐतिहासिक घटना के उपलक्ष्य में आगरा से राजगढ़ तक 1310 किलोमीटर की साइकिल यात्रा का आयोजन किया था। वादी स्थित गजानन सोसाइटी के निवासी दिलीप बीरे ने भी टाइगर सिटी साइक्लिंग एसोसिएशन, नागपुर की 6 वरिष्ठ साइकिल टीमों के साथ इस साइकिल यात्रा में भाग लिया।
युवा सेना के केंद्रीय सदस्य हर्षल काकड़े, शिवसेना उपजिला प्रमुख मधु मानके पाटिल के साथ प्रमोद जाधव, संदीप विधाले, रमेश विलंकर, संजय जीवनकर, राजू इखानकर, शंकरराव इखर, मंसाराम अटकरी, विजय देशपांडे, मंगेश धोटे, सुरेश सिरसवार उनके निवास पर पहुंचे और शॉल, नारियल, गुलदस्ते और मिठाई से उनका स्वागत किया।
ये भी पढ़े: धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर सुरक्षा-व्यवस्था के लिए अंबेडकरी संगठन का जिला कलेक्टर को ज्ञापन
दिलीप बिरे ने इस यात्रा के बारे में अपना अनुभव बताते हुए कहा कि 1310 किलोमीटर की साइकिल यात्रा चार राज्यों और 75 शहरों से गुज़री और 10 दिनों के बाद वे सफलतापूर्वक राजगढ़ किले पहुंचे और छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन किया। उपस्थित हर्षल काकड़े, मधु मानके ने कहा कि दिलीप बिरे के ऐतिहासिक कार्यों के कारण गांव को प्रसिद्धि मिली है। उनका अनुभव निश्चित रूप से क्षेत्र के युवाओं और नागरिकों को प्रेरित करेगा। इस कार्य के माध्यम से छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास की जानकारी भी फैलाई जाएगी। सभी ने भविष्य में ऐसी गतिविधियों के लिए सहयोग करने का वादा भी किया। कार्यक्रम का आभार प्रोफेसर सुभाष खाकसे ने व्यक्त किया।