
शिवसेना यूबीटी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में प्रवेश कराते विकास ठाकरे (फोटो नवभारत)
Shiv Sena UBT Workers Joined Congress: चुनाव के पूर्व जिस पार्टी में उम्मीदवारी मिलने की उम्मीद अधिक है उस ओर कार्यकर्ता पाला बदल करने लगे हैं। महाविकास आघाड़ी में शामिल पार्टियां ही एक-दूसरे को झटका दे रही हैं। चुनाव तैयारियों के संदर्भ में शहर कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष विकास ठाकरे की अध्यक्षता में बैठक ली।
इस बैठक में कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे की पार्टी को शिवसेना (यूबीटी) झटका दिया। उद्धव की पार्टी के शहर प्रमुख दीपक कापसे, पूर्व नगरसेवक नाना झोड़े, श्रीकांत कैकाडे, रमेश अंबर्ते, अंगद हिरोदे, गोलू गुप्ता सहित लगभग 500 शिवसैनिकों ने कांग्रेस में प्रवेश कर लिया। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।
कांग्रेस विधायक विकास ठाकरे ने सभी का तिरंगा व पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। हालांकि ये पदाधिकारी पहल कांग्रेस कार्यकर्ता ही थे जो शिवसेना में चले गए थे। यह उनकी घर वापसी है। ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस में सबका सम्मान किया जाएगा। कुछ कार्यकर्ता पार्टी छोड़ गए लेकिन पार्टी का झंडा नहीं छोड़ते। इन्होंने घर वापसी की। मैं सभी का अभिनंदन करता हूं।
इस दौरान जिला प्रभारी रणजीत कांबले, विधानसभा निरीक्षक शिवा राव, जिया पटेल, किशोर बोरकर, विधायक अभिजीत वंजारी, अनीस अहमद, अशोक धवड़, अतुल कोटेचा, अतुल लोंढे, उमाकांत अग्निहोत्री, गिरीश पांडव, आशिफ कुरैशी, हैदर अली दोसानी, दिनेश बानाबाकोडे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में मनपा चुनाव तैयारी के संदर्भ में विस्तार से चर्चा कर रणनीति तय की गई। मंगलवार को आरक्षण लाटरी निकलने के बाद उम्मीदवारी तय करने की प्रक्रिया शुरू होगी। ठाकरे ने बताया कि 12 नवंबर से पार्टी कार्यालय में इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन फार्म उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- पुणे जमीन घोटाला: पार्थ पवार को पार्टनर शीतल तेजवानी के घर छापेमारी, अहम दस्तावेज बरामद
आगामी दो दिनों में मनपा चुनाव के लिए विधानसभा निहाय समिति गठित की जाएगी। इन समितियों में पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का समावेश होगा। इन्हीं समितियों के माध्यम से उम्मीदवार तय करने की प्रक्रिया की जाएगी।
वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में 15-20 सीटों पर गठबंधन नहीं होने के कारण पार्टी को थोड़ा-बहुत नुकसान हुआ था। बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई और इस वर्ष के चुनाव में मित्रदलों से गठबंधन का प्रस्ताव देने पर विचार करने का तय किया गया। यह भी निश्चित किया गया एक बूथ पर 15 लोग और 60 बूथ पर एक प्रभाग में 900 कार्यकर्ता वाले उम्मीदवार के नाम पर विचार किया जाएगा।
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए सभी से शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कार्य करने की अपील भी की गई। अधिक से अधिक मतदाता पंजीयन करवाने का प्रयास करने का निर्देश दिया गया। विधानसभा प्रमुखों को वोट चोरी प्रकरण को मुद्दा बनाकर प्रत्येक प्रभाग में पदयात्रा व विविध कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश भी दिया गया।






