शालार्थ आईडी घोटाला (फाइल फोटो)
Nagpur News: शालार्थ आईडी घोटाला उजागर होने के बाद नवनियुक्त शिक्षकों और गैर शिक्षण कर्मचारियों को शालार्थ आईडी नहीं मिले हैं। साथ ही अब जब सरकार ने सभी दस्तावेज ऑनलाइन कर दिए हैं तो आईडी मिलने में देरी हो रही है। इसी पृष्ठभूमि में शिक्षक विधायक सुधाकर अडबाले ने विभाग की जिलेवार समीक्षा की।
उन्होंने शिक्षा उपनिदेशक को लंबित मामलों का समाधान करने और जल्द से जल्द शालार्थ आईडी प्रदान करने के निर्देश भी दिए। विधायक सुधाकर अडबाले की पहल पर विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ की ‘आपकी समस्या, हमारी पहल’ के तहत विभाग के शिक्षकों और गैर शिक्षण कर्मचारियों के लिए शिक्षा उपनिदेशक के साथ एक बैठक आयोजित की गई।
जिला परिषद के खेड़कर सभागृह में 9 घंटे तक चली इस बैठक में लंबित शालार्थ आईडी सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि भंडारा के प्रभारी शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) और वेतन दल अधीक्षक (माध्यमिक) की अनियमितताओं की जांच शिक्षा निदेशक द्वारा शुरू की गई है। निजी अनुदान प्राप्त स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को चरणबद्ध अनुदान भुगतान करने को कहा गया।
यह भी पढ़ें – TET में इस बार रिकॉर्ड पंजीयन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बढ़ी संख्या, नवंबर में होगी टीईटी परीक्षा
इसके अलावा लंबित एरियर, मेडिकल बिल, अर्जित अवकाश का नकदीकरण, पेंशन प्रकरण, समूह मान्यता, व्यक्तिगत मान्यता, ग्रंथपाल एरियर, अनुकंपा प्रकरण, शिक्षक व कर्मचारियों का समायोजन आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में शिक्षा उपनिदेशक डॉ. माधुरी सावरकर, पूर्व विधायक वीयू डायगव्हाणे, विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष रमेश काकड़े, जयप्रकाश थोटे, चंद्रशेखर राहगंडाले, भूषण तलहार, सुधाकर देशमुख आदि उपस्थित थे।