प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: AI)
Nagpur Crime News: नागपुर के वाठोड़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों की एक गैंग ने बैंक के सामने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। एक युवक पर उस्तरे (शेविंग रेजर) से हमला करके मोबाइल और नकद लूटकर फरार हो गए। इस बीच पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य की तलाश जारी थी। पकड़े गए आरोपियों में आदर्शनगर निवासी दिलीप कृष्णा ठवकर (38) और नांदगांव, भिवापुर निवासी मिलिंद दयाराम मेश्राम (38) का समावेश है। फरार आरोपी रिंकू ढओबले, नितिन मेश्राम और शेंडीवाला की तलाश जारी है।
पुलिस ने श्रावणनगर, वाठोड़ा निवासी शुभम अशोक मंडपे (29) की शिकायत पर मामला दर्ज किया। शुभम अपने चचेरे भाई के साथ मोटरसाइकिल पर किसी काम से जा रहा था। उमरेड रोड के रामकृष्णनगर में सेंट्रल बैंक के सामने एक ऑटो और दोपहिया वाहन पर सवार होकर आए पांचों आरोपियों ने उन्हें रोका। एक आरोपी ने जेब से उस्तरा निकालकर शुभम के चेहरे पर मार दिया।
दूसरे आरोपियों ने हाथापाई कर उसकी जेब से मोबाइल फोन और 1000 रुपये नकद निकाल लिए। लूट की वारदात होती देख नागरिक जमने लगे। आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से तलवार निकाल ली। नागरिकों को ही धमकाने लगे।
पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। इसके बाद शुभम ने पुलिस को जानकारी दी। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने शुभम को आरोपियों का नाम बताया जिसके आधार पर वाठोड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर दिलीप और मिलिंद को गिरफ्तार कर लिया। अन्य 3 की तलाश जारी थी।
इधर एक अन्य मामले में नागपुर में व्यापारी के कार्यालय में सेंध लगाने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच की सामाजिक सुरक्षा शाखा (एसएसबी) ने गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी गोविंदगंज, उप्पलवाड़ी निवासी शेख सुल्तान शेख मोहम्मद (23) बताया गया।
यह भी पढ़ें:- मालेगांव ब्लास्ट केस में निशाने पर थे मोहन भागवत, पूर्व ATS अफसर के दावे से बवाल
24 जुलाई की रात कामठी रोड के सीपीएल कॉम्प्लेक्स में स्थित अभय वैरागड़े के कार्यालय में चोरी हुई थी। अज्ञात आरोपी ने ऑफिस का शटर बीच से उठाकर भीतर प्रवेश किया। काउंटर से 3,000 रुपये नकद और लैपटॉप चोरी कर लिया था। सदर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
जांच के दौरान एसएसबी को इस वारदात में सुल्तान का हाथ होने की जानकारी मिली। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी को अंजाम देने की कबूली दी। नागपुर पुलिस ने उससे लैपटॉप जब्त कर लिया। हेड कांस्टेबल किशोर ठाकरे, शेषराव राऊत, अश्विन मांगे, कुणाल समराम और समीर शेख ने कार्रवाई को अंजाम दिया।