रिलायंस इन्फ्रा और दसॉ एविएशन (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Reliance Infrastructure: फ्रांस की दिग्गज वैमानिकी कंपनी दसॉ एविएशन अब रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के साथ गठित संयुक्त उद्यम में अपनी हिस्सेदारी को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 51 प्रतिशत करने जा रही है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने कहा कि उसकी इकाई रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर लिमिटेड संयुक्त उद्यम दसॉ रिलायंस एयरोस्पेस लिमिटेड (डीआरएएल) में अपनी 2 प्रतिशत हिस्सेदारी दसॉ एविएशन को हस्तांतरित कर देगी।
फिलहाल डीआरएएल में रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर लिमिटेड के पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि दसॉ एविएशन के पास 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस हिस्सेदारी अंतरण के बाद संयुक्त उद्यम में दसॉ एविएशन की हिस्सेदारी बढ़कर 51 प्रतिशत हो जाएगी।
इसके साथ ही डीआरएएल अब फ्रांस की इस दिग्गज कंपनी के नेतृत्व वाली एक अनुषंगी कंपनी बन जाएगी। शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक यह सौदा 1 नवंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा कि स्वतंत्र मूल्यांकन के आधार पर इस हिस्सेदारी के हस्तांतरण के लिए 175.96 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी। फ्रांसीसी विमान निर्माता कंपनी दसॉ एविएशन सैन्य और व्यावसायिक दोनों तरह के विमान बनाती है।
यह राफेल और फाल्कन विमानों का प्रमुख विनिर्माता है। इसका बाजार पूंजीकरण 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि इसके पास 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की नकद आरक्षित राशि है। दसॉ एविएशन ने हाल ही में अपने हिस्सेदारी बढ़ाने के साथ नागपुर स्थित डीआरएएल को फाल्कन विमान के लिए उत्कृष्टता केंद्र घोषित किया है।
यह भी पढ़ें – उड़ान भरेगा ऑटोमोबाइल सेक्टर, GST पर मिली सौगात, वाहन बुकिंग करने वालों की लगी लंबी कतार
टाटा मोटर्स ने इंटरमीडिएट, लाइट और मीडियम कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में ऑल-न्यू टाटा एलपीटी 812 को लॉन्च किया है। यह अपनी उच्च पेलोड क्षमता के साथ गाड़ी के मालिकों को अधिक मुनाफा दिलाएगा और संचालन लागत में नये मानक स्थापित करेगा। अपनी उच्च पेलोड क्षमता के साथ टाटा एलपीटी 812 फ्लीट मालिकों के लिए अधिक मुनाफे का भरोसा देता है।
फैक्ट्री-फिटेड एयर-कंडीशनिंग से लैस एलपीटी 812 भारत का पहला 4-टायर ट्रक है जिसमें 5 टन की रेटेड पेलोड क्षमता है जो शहरी सड़कों पर बेहतरीन संचालन के साथ अधिक पेलोड की सुविधा देता है। राजेश कौल, वाइस प्रेसिडेंट और ट्रक बिजनेस हेड ने कहा कि टाटा एलपीटी 812 का लॉन्च इस सेगमेंट में ग्राहकों की लाभप्रदता के लिए एक नया मानक स्थापित करता है।