यश राठौड़ (सौजन्य-नवभारत)
Vidarbha vs Andhra: रणजी ट्रॉफी के दूसरे सत्र में गुरुवार से विदर्भ ने अनंतपुर क्रिकेट स्टेडियम में आंध्र क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ क्रिकेट टीम की पारी लड़खड़ाती दिखी और शुरुआती ओवरों में लगातार विकेट गिरने से स्कोरबोर्ड पर दबाव बन गया।
हालांकि, मध्यक्रम में आए यश राठौड़ ने संयम और आक्रामकता का शानदार संतुलन दिखाकर एक छोर संभाल लिया और नाबाद 104 रन की जुझारू शतकीय पारी खेली। इसकी बदौलत विदर्भ ने दिन का खेल समाप्त होने तक 81 ओवर में 267/7 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर लिया।
यश राठौड़ की नाबाद पारी विदर्भ को बढ़त की ओर ले जाती दिख रही है। दूसरे दिन विदर्भ की कोशिश स्कोर को 300 के पार ले जाने की होगी, जबकि आंध्र प्रदेश जल्दी विकेट निकालकर वापसी करना चाहेगा। एलीट डिवीजन ग्रुप-A में विदर्भ 25 अंकों (5 मैच, 3 जीत) के साथ शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि आंध्र प्रदेश 22 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।…
104* रन
176 गेंद
12 चौके
59.09 स्ट्राइक रेट
टॉस जीतने के बावजूद विदर्भ की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 45 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद लौटे सलामी बल्लेबाज अथर्व तायड़े (13), अमन मोखाड़े (21) और रविकुमार समर्थ (9) ठोस शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे। माना जा रहा है कि व्हाइट बॉल से रेड बॉल में बदलाव का असर बल्लेबाजों पर दिखा।
चोट से उबरकर रणजी के दूसरे सत्र में लौटे दानिश मालेवार पहली पारी में प्रभाव नहीं छोड़ सके और शून्य पर पवेलियन लौट गए। उन्हें राजू ने रेड्डी के हाथों कैच कराया। विदर्भ ने मुकाबले में तीन बदलाव किए। ध्रुव शोरे, अक्षय वाडकर और यश ठाकुर की जगह दानिश मालेवार, रोहित बिनकर और आदित्य ठाकरे को टीम में शामिल किया।
यह भी पढ़ें – टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ी का एक और ‘धमाका’! ठोका शानदार शतक, आखिर कब तक चयनकर्ता करेंगे अनदेखा?
रणजी ट्रॉफी में पदार्पण कर रहे रोहित बिनकर (37) और यश राठौड़ के बीच चौथे विकेट के लिए 93 रन की समझदारी भरी साझेदारी ने विदर्भ की वापसी की नींव रखी। 47वें ओवर में रोहित बिनकर के आउट होने के बाद दर्शन नालकंडे (36) ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 6 चौके जड़े। दर्शन के आउट होने के साथ 232 रन पर सातवां विकेट गिरा। इसके बाद नचिकेत भूते (25*) ने यश राठौड़ के साथ पारी संभाली और दिन का खेल खत्म होने तक दोनों नाबाद रहे।
आंध्र प्रदेश की ओर से राइट-आर्म मीडियम पेसर कलींदिदी राजू सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने शुरुआती चारों विकेट झटके और विदर्भ को बड़े स्कोर से रोके रखा। राजू ने 16 ओवर में 51 रन दिए।