गणेशोत्सव पर रामधुन, भजन और सामुदायिक प्रार्थना (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur News: राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज अध्यसन द्वारा गणेशोत्सव के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज अध्यासन और राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज विचारधारा के तहत, राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय छात्र छात्रावास, अमरावती रोड, नागपुर में सार्वजनिक गणेशोत्सव के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस गणेशोत्सव के दौरान राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज की शिक्षाओं और विचारधारा के तहत 2 सितंबर 2025 को सुबह 7:30 बजे से रात 8 बजे तक सामुदायिक ध्यान, स्वच्छता अभियान, रामधुन, भजन और सामुदायिक प्रार्थना का आयोजन किया गया।
इस पहल में राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज अध्यापन प्रमुख डॉ. विजयलक्ष्मी थोटे, राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज विचारधारा के गुरुदेवस्नेही तथा अखिल भारतीय गुरुदेव सेवा मंडल कोराडी, महादुला, नांदा, दहेगांव के संकाय सदस्यों और छात्रावास के छात्रों ने सुबह 7:30 बजे सामुदायिक ध्यान किया, छात्रावास परिसर की सफाई की तथा छात्रावास में स्थित गणेशोत्सव मंडप और छात्रावास परिसर, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विधि महाविद्यालय और बैरिस्टर शेषराव वानखेड़े बी.एड महाविद्यालय तथा आसपास के क्षेत्रों से कचरा हटाया। इसके बाद शाम 4 बजे जानकी नगर में श्री गुरुदेव सेवा मंडल के महिला-पुरुषों द्वारा सामूहिक भजन और सामुदायिक प्रार्थना का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़े: धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर सुरक्षा-व्यवस्था के लिए अंबेडकरी संगठन का जिला कलेक्टर को ज्ञापन
इस वक्त श्रीराम नखाते, दिलीप गाडगे, सुधाकर आगोले, उकंडराव चौधरी, बालकृष्ण भोंडे, के एन चौधरी, सत्यवान मोरे, निलिमा तोडकर, ममता कापसे, शुभांगी चरडे, मिनाक्षी हींगवे,तेजस्वीनी कुर्वे,सोहम तोडकर, पार्थ तोडकर,सात्विक तोडकर, प्रथमेश कापसे, रितेश भोपे,सुजल ढगे,योगेंद्र गभने,गौरव वंजारी,मकरंद जोगवार,मोहित बावनकर,अनुज पवार,अभिनव राठौड,रोहीत लांजेवार आदि की उपस्थिती थी।