रमानगर रेलवे गेट का लोकार्पण करेंगे नितिन गडकरी (सौजन्य-नवभारत)
Kamptee News: नागपुर शहर के कामठी क्षेत्र में रमानगर रेलवे गेट पर वर्षों से निर्माणाधीन उड़ान पुल का इंतजार अब खत्म होने वाला है। करीब सात वर्षों से लगातार निर्माण में विलंब के बाद यह पुल 29 सितंबर सोमवार को सुबह 10.30 बजे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं महामार्ग मंत्री नितीन गडकरी के हाथों लोकार्पित किया जाएगा। इस समारोह में राज्य के राजस्व मंत्री और नागपुर जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले तथा पूर्व राज्यमंत्री सुलेखा कुंभारे भी प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
रमानगर रेलवे गेट पर इस पुल का निर्माण लगभग सात साल से चल रहा है। पुल के निर्माण में देरी की कई वजहें रहीं, जिनमें तकनीकी जटिलताएं, वित्तीय व्यवस्थाओं में बाधा, और ठेकेदारों की धीमी प्रगति शामिल थीं। इस कारण इलाके के दोनों ओर से आवागमन प्रभावित हुआ। खासकर कामठी तहसील के ग्रामीण इलाकों से आने वाले वाहन चालक, छात्र और श्रद्धालु कई वर्षों तक जाम, लंबी कतारों और आवागमन में विलंब की समस्या से जूझते रहे।
न्यू कामठी क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को रोजाना कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वहीं विश्व विख्यात ड्रैगन पैलेस टेम्पल के श्रद्धालु भी भारी असुविधा का शिकार हुए। पूर्व राज्यमंत्री कुंभारे ने इन परेशानियों को गंभीरता से लिया और लगातार अधिकारियों और केंद्रीय मंत्रियों से संपर्क कर निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए आग्रह किया।
पूर्व राज्यमंत्री कुंभारे ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं महामार्ग मंत्री गडकरी से इस मुद्दे पर चर्चा की। मंत्री गडकरी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई और पुल निर्माण को प्राथमिकता देने के निर्देश जारी किए। केंद्रीय मंत्री के आदेश के बाद ठेकेदारों और अधिकारियों ने काम में थोड़ी तेजी दिखाई, लेकिन फिर भी कार्य में रुकावटें बनी रहीं।
निर्माण की धीमी गति से असंतुष्ट पूर्व राज्यमंत्री कुंभारे ने धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के पहले पुल को खोलने की चेतावनी दी, जिससे प्रशासन और ठेकेदारों में नई सक्रियता आई। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने स्वयं पुल निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों तथा ठेकेदारों को काम जल्दी खत्म करने के कड़े निर्देश दिए। ठेकेदारों ने दिन-रात मेहनत कर अंतिम चरण के काम तेजी से पूरे किए, जिससे पुल अब 29 सितंबर से आम जनता के लिए खोलने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें – कल नागपुर आएगी पहली अमृत भारत एक्सप्रेस, लोकेशन का मिला फायदा, अब हर रूट के लिए ट्रेनें उपलब्ध
रमानगर रेलवे उड़ान पुल के उद्घाटन के बाद कामठी क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों के नागरिकों को भारी राहत मिलेगी। पुल बनने से रेलवे गेट पर लगने वाली लंबी कतारें खत्म होंगी और आवागमन सुगम होगा।
इस महत्वपूर्ण परियोजना को पूरा कराने में पूर्व राज्यमंत्री कुंभारे और पालकमंत्री बावनकुले की सक्रिय भूमिका रही। दोनों नेताओं ने लगातार अधिकारियों और ठेकेदारों के सामने इस कार्य को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। उन्होंने ना केवल बैठकें कीं बल्कि आंदोलन की चेतावनी देकर भी अधिकारियों पर दबाव बनाया।