पुणे में जेल से चुनाव लड़ने की तैयारी! (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Pune Municipal Election: पुणे नगर निगम चुनाव में इस बार एक चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया है, जहां चुनावी लड़ाई सीधे जेल से लड़ी जाने की तैयारी हो रही है। अपने पोते की हत्या के मामले में न्यायिक हिरासत में बंद कुख्यात गैंगस्टर बंडू उर्फ सूर्यकांत रानोजी आंदेकर को सत्र न्यायालय ने चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है। हालांकि अदालत ने सख्त शर्तें लगाते हुए स्पष्ट किया है कि वह चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी तरह का जुलूस, रैली, नारेबाजी या सार्वजनिक भाषण नहीं करेगा।
स्पेशल मकोका (MOCCA) कोर्ट ने बंडू आंदेकर के साले लक्ष्मी आंदेकर, बहू सोनाली आंदेकर (वनराज आंदेकर की पत्नी) और सूर्यकांत आंदेकर को भी चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही पूरा आंदेकर परिवार चुनावी मैदान में उतरता नजर आएगा। कोर्ट के आदेश के अनुसार, सभी आरोपी पुलिस एस्कॉर्ट वैन और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। हालांकि, अदालत ने इनकी जमानत अर्जियां खारिज कर दी हैं और वे न्यायिक हिरासत में ही रहेंगे।
वनराज आंदेकर की हत्या के बाद आंदेकर और कोमकर गुटों के बीच दुश्मनी और बढ़ गई थी। इसी रंजिश के चलते 5 सितंबर 2025 को आयुष कोमकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें बंडू आंदेकर समेत उनके परिवार के नौ सदस्य शामिल हैं। इनमें से 12 आरोपी पुलिस हिरासत में हैं, जबकि लक्ष्मी आंदेकर, सोनाली आंदेकर और बंडू आंदेकर की बेटी वृंदावनी वाडेकर न्यायिक हिरासत में हैं।
पुणे नगर निगम चुनाव में अब आंदेकर बनाम कोमकर की सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है। गुंडम गणेश कोमकर की पत्नी कल्याणी कोमकर ने एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना से टिकट के लिए इंटरव्यू दिया है। कल्याणी कोमकर वार्ड नंबर 23, लावियार पेठ और नारायण पेठ से चुनाव लड़ना चाहती हैं। 19 तारीख को शिवसेना भवन में उनका इंटरव्यू हुआ, जहां नीलम गोरहे और रविंद्र धंगेकर मौजूद थे।
ये भी पढ़े: डाबो क्लब के बाहर युवक की हत्या, शराब के नशे में लोहे की रॉड से हमला, 7 आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान कल्याणी कोमकर ने चेतावनी दी कि यदि आंदेकर परिवार को चुनाव लड़ने के लिए नामांकन की अनुमति दी गई, तो वह आत्मदाह कर लेंगी। इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।