
10 लाख घरों तक पहुंचाएंगे संविधान की उद्देशिका (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: देश के 140 करोड़ लोगों में से प्रत्येक को सामाजिक न्याय का हक दिलाने का काम देश के संविधान ने कर दिखाया है। प्रत्येक व्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करने वाले संविधान की उद्देशिका जिले के 10 लाख घरों तक सरकार पहुंचाएगी। इससे लोकतंत्र की नींव और मजबूत होगी। यह विश्वास राज्य के राजस्व व जिला पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने जताया। भारत रत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 134वीं जयंती के निमित्त सामाजिक समता सप्ताह अंतर्गत ‘घर-घर संविधान’ उपक्रम का शुभारंभ उनके हाथों किया गया।

दीक्षाभूमि के ऑडिटोरियम में आयोजित अभिवादन कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान राज्यमंत्री आशीष जायसवाल, सांसद शामकुमार बर्वे, शेरसिंह डागोर, सीपी रवींद्र कुमार सिंगल, मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी, जिलाधिकारी विपिन इटनकर, अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत, एसपी हर्ष पोद्दार, अतिरिक्त आयुक्त अजय चारठाणकर, बी. वैष्णवी, एडिशनल सीईओ कमलकिशोर फुटाणे, निवासी उपजिलाधिकारी अनूप खांडे, समाज कल्याण विभाग के प्रादेशिक उपायुक्त बाबासाहब देशमुख, सहायक आयुक्त सुकेशिनी तेलगोटे उपस्थित थे।
राज्यमंत्री आशीष जायसवाल ने कहा कि डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने शिक्षा का संदेश दिया जो करोड़ों लोगों के जीवन की प्रगति का मार्ग बना। उनके बताए मार्ग व संवैधानिक अधिकार से समाज जागृत हुआ है। सांसद श्याम कुमार बर्वे ने महामानव डॉ. आंबेडकर की जयंती पर सभी सरकारी कार्यालय इमारतों को रोशनाई से सजाने के लिए पालक मंत्री का आभार माना।

पालक मंत्री के हाथों रमाई आवास घरकुल, स्वाधार योजना आदि के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र का वितरण भी किया गया। बावनकुले ने कहा कि डॉ. आंबेडकर के जीवन से संबंधित सभी स्थलों का संरक्षण व विकास होगा। सारे स्थल नई पीढ़ी के लिए शक्तिस्थल रूपी प्रेरणा स्थल हैं। उन्होंने कहा कि संविधान की उद्देशिका युवकों को मुखाग्र याद कर अपने जीवन में उतारना चाहिए।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

शांतिवन चिचोली स्थित भारतीय बौद्ध परिषद को 2.48 करोड़, कामठी स्थित ओगावा सोसाइटी को 5.95 करोड़, गुरुचरण दास स्वामी मठ पंचकमेटी नागपुर को 52.31 लाख, प्रज्ञा मैत्री प्रतिष्ठान नागपुर को 7.02 करोड़, स्टैंडअप इंडिया स्कीम अंतर्गत मेघा इंटरप्राइजेस की माया मेश्राम को 5.03 लाख रुपये का चेक बावनकुले के हाथों प्रदान किया गया। प्रस्तावना समाज कल्याण सहायक आयुक्त सुकेशिनी तेलगोटे ने रखी। इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य डॉ. बाबासाहब आंबेडकर समाज भूषण संघ के महासचिव भूषण दडवे, राम कावडकर, शंकर वानखेड़े, जयसिंह कछुवा, भैयासाहब दिघाने, नयना झाडे, माया घोरपडे, ममता गेडाम, डॉ. प्रेमा लेकुरवाडे, बेबी गौरीकर आदि उपस्थित थे।






