प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हत्या करके फरार हुए 2 इनामी अपराधियों को नागपुर क्राइम ब्रांच यूनिट 5 की टीम ने गिरफ्तार किया। उन पर यूपी सरकार ने 1 लाख रुपये का इनाम जारी किया था। पकड़े गए आरोपियों में शिवरा गांव, प्रतापगढ़ निवासी जुनैद अहमद जुबैर अहमद (28) और परवेज अहमद जुबैर अहमद (26) का समावेश है।
पारिवारिक रंजिश के चलते दिसंबर महीने में जुनैद और परवेज ने अपने अन्य भाइयों के साथ मिलकर अपने पिता के हत्यारे शमीम की हत्या कर दी थी। प्रतापगढ़ के मानधाता जनपद थाने में उनके खिलाफ हत्या सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था लेकिन तब से दोनों भाई फरार थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए यूपी की एसटीएफ ने मध्य प्रदेश में भी छापेमारी की लेकिन दोनों हाथ नहीं लगे।
इस बीच प्रयागराज के आईजी ने नागपुर पुलिस से पत्र व्यवहार किया। दोनों आरोपियों के नागपुर में छिपे होने की जानकारी दी गई थी। इस आधार पर यूनिट 5 की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। दोनों आरोपी एक ट्रांसपोर्टर के पास काम कर रहे थे। उनके नंबर के आधार पर पुलिस ने लोकेशन खंगाला।
यह भी पढ़ें:- ट्रंप हुए फेल…मोदी करेंगे खेल! भारत करवाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध का अंत, इंडिया आएंगे पुतिन-जेलेंस्की
इंस्पेक्टर संदीप बुवा, हेड कांस्टेबल नजीर शेख, गणेश ठाकरे और सुनील कुमार यादव ने दोनों आरोपियों को पारडी थानांतर्गत महाकाल ढाबा के पास से हिरासत में लिया। गिरफ्तारी की जानकारी एसटीएफ और प्रयागराज के आईजी को दे दी गई।
बाद में पता चला कि यूपी सरकार ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए 1 लाख रुपये का इनाम भी जारी किया था। प्रयागराज की एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर रणेंद्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ नागपुर पहुंचे और दोनों आरोपियों को प्रतापगढ़ ले जाया गया।