इतवारी में वाहनों की ‘नो एंट्री (pic credit; social media)
Maharashtra News: त्योहारों में इतवारी जैसे मुख्य बाजार क्षेत्र में भीड़ और ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए नई ट्रैफिक व्यवस्था शुरू हो गई है।
मंगलवार को बाजार क्षेत्र में ई-रिक्शा, ऑटो और चौपहिया वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहा। हालांकि इससे जाम की स्थिति से काफी हद तक राहत मिली लेकिन सैकड़ों वाहन चालक भटकने पर मजबूर हो गए।
ट्रैफिक का सही नियोजन करने के लिए डीसीपी ट्रैफिक लोहित मतानी ने यातायात व्यवस्था में बदलाव करने के साथ इतवारी में वाहनों की ‘नो एंट्री’ का निर्णय लिया. इसके तहत मंगलवार को इतवारी क्षेत्र में केवल मुख्य सड़क से आवागमन रहा। हालांकि सेंट्रल एवेन्यू रोड पर वाहनों को आवाजाही की अनुमति रही लेकिन डिवाइडर कट को बंद रखा गया।
इसे भी पढ़ें-इतवारी में अब चलना होगा पैदल, ई-रिक्शा और ऑटो पर लगा बैन, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
इसी के साथ बाजार क्षेत्र तक पहुंचने वाली गलियों से प्रवेश पर रोक रही। सुबह 10 से रात 10 तक ‘नो एंट्री’ नये आदेश के तहत शहीद चौक से गांधी पुतला और तीन नल चौक से नंगा पुतला मार्ग पर दोनों तरफ आवाजाही की अनुमति केवल दोपहिया वाहन, साइकिल और पैदल चलने वालों को है।
नई ट्रैफिक व्यवस्था आगामी 24 सितंबर तक जारी रहेगी। इतवारी शहीद चौक, मस्कासाथ और किराना ओली बाजार में जाने वाले तिपहिया और चारपहिया वाहनों पर सुबह 10 से रात 10 बजे तक प्रतिबंध है। सीए रोड से गांधीबाग बगीचे तक चारपहिया वाहनों के लिए वन साइड पार्किंग की अनुमति दी गई है।