अचल गांधी-मनीषा अग्रवाल-जतिन शाह (सौजन्य-नवभारत)
Business News: नवरात्रि के प्रथम दिवस 22 सितंबर को सूर्योदय के साथ ही जीएसटी की नई दरें लागू हो रही हैं जिससे ग्राहकों में जहां उत्साह का वातावरण है वहीं व्यापारियों में बिजनेस में आने वाले उछाल की अपार खुशियां हैं। त्योहार के साथ मिल रही जीएसटी की सौगात से नवरात्रि से दीपावली तक बाजार में बूम रहेगा। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल सेक्टर हो या फिर बर्तन, गृह निर्माण में उपयोग होने वाले सीमेंट के साथ एफएमसीजी सेक्टर में अच्छा उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है।
जीएसटी स्लैब को लेकर की गई घोषणा के बाद से व्यापारियों के साथ ग्राहक 22 सितंबर का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सप्ताह के प्रथम दिन सोमवार को उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है। छूट के साथ त्योहार पर ग्राहकों की खरीदी को आकर्षक बनाने के लिए हर एक मार्केट में जमकर तैयारियां की गई हैं।
सिटी के विविध क्षेत्रों के मार्केट व शोरूम्स चमचमा उठे हैं। हर वर्ग के उपभोक्ता त्योहारी खरीदारी के लिए तैयार हैं। व्यापारियों का अनुमान है कि पिछले वर्ष की तुलना इस बार त्योहारी सीजन में 20 से 25 प्रतिशत तक अधिक कारोबार होगा। पूरे जिले में पहले दिन ही करोड़ों की बारिश होगी।
जीएसटी छूट का पूरा लाभ ग्राहकों मिलेगा जिससे नवरात्रि के पहले दिन ही दिवाली जैसा माहौल रहेगा। पिछले 3 दिनों से ग्राहकों में वाहन बुकिंग का जमकर उत्साह देखा जा रहा है। नवरात्रि के पहले दिन ही पूरे जिले में बड़ी संख्या में गाड़ियां उठेंगी। इस बार वाहनों की खरीदी में उपभोक्ताओं की बड़ी बचत होगी। लोगों को उनके मनपसंद डिजाइन, फीचर, मॉडल वाले वाहनों की डिलीवरी की जाएगी। वहीं आगे मार्केट को अच्छा बढ़ावा मिलेगा।
– अचल गांधी, उपाध्यक्ष, वाडा
नवरात्रि के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स का बेहतर स्टाक मंगवाया गया है, ताकि उस समय कमी नहीं हो। जीएसटी दर में कमी होने से कारोबार में और रफ्तार आएगी। जीएसटी की छूट के साथ नवरात्रि में होने वाली भीड़ को देखते हुए कई उपभोक्ताओं ने पहले से ही बुकिंग करवा ली थी जिससे कि वे नवरात्रि के पहले दिन ही अपने पसंदीदा उत्पादों की डिलीवरी ले सकें। वहीं कंपनियां भी ग्राहकों के लिए एक से एक ऑफर लेकर आ रही हैं।
– मनीषा अग्रवाल, संचालक, भगवती इलेक्ट्रॉनिक्स
यह भी पढ़ें – बाहरी लोगों के लिए कोंकण में जमीन खरीदना हुआ नामुमकिन, गांववासियों ने मिलकर लिया ऐसा फैसला
जीएसटी की नई दर से ही बर्तन बाजार में उत्साह है। नवरात्रि, धनतेरस, दीपावली में बर्तन खरीदना लोग शुभ मानते हैं, इसलिए इस वर्ष बेहतर कारोबार होगा। बर्तन व्यापारी जीएसटी छूट की काफी पहले से डिमांड करते आ रहे हैं जो नवरात्रि के शुभ अवसर पर पूरी हो रही है। इससे लोगों को बर्तनों में अच्छी छूट मिलेगी। मार्केट में नवरात्रि से शुरू होने वाला उत्साह दिपावली तक जारी रहेगा।
– जतिन शाह, अध्यक्ष, दि स्टेनलेस स्टील एवं मेटल मर्चेंट्स